Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

हरियाणा के फरीदाबाद में सबसे ज्यादा प्रदूषण; इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

13
Tour And Travels

हिसार.
प्रदेश में मौसम बदलने के साथ ही हवा साफ होने लगी है। रविवार को पलवल की हवा प्रदेश में सबसे साफ और फरीदाबाद की हवा सबसे खराब रही। पलवल का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 77 और फरीदाबाद का 279 तक पहुंच गया। वहीं, प्रदेश में रात के तापमान में उछाल आया है। हिसार का न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री तक पहुंच गया।

इन जिलों में अभी भी बंद रहेंगे स्कूल
मौसम विज्ञानियों की तरफ से 25 नवंबर से उत्तर व उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाएं चलने की संभावना है जिससे रात के तापमान में फिर गिरावट आएगी। प्रदूषण के घटते स्तर को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सोमवार से स्कूल खोलने का फैसला लिया है। झज्जर और गुरुग्राम में अभी स्कूल बंद रहेंगे क्योंकि यहां प्रदूषण का स्तर ज्यादा है। मौसम में परिवर्तन के साथ ही उत्तर पूर्वी हवाएं चल रही थी। बादलवाई होने के कारण रात के तापमान में उछाल आया है। वातावरण में नमी होने के कारण दिन के तापमान में थोड़ा उछाल आया है।

पलवल की हवा सबसे साफ
विज्ञानियों के अनुसार आने वाले दिनों में उत्तर व उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से पहाड़ों की ठंड मैदानी इलाकों को प्रभावित करेगी। ठंडी हवाएं चलने से रात के तापमान में गिरावट आएगी। दूसरी तरफ स्मॉग भी काफी कम हुआ है। पलवल का एक्यूआई नीचे गिरते हुए 77 तक पहुंच गया। यह 100 से ज्यादा चल रहा था। उसी प्रकार एनसीआर क्षेत्र की हवा अभी ज्यादा साफ नहीं हुई है। प्रदेश के 12 शहर ऐसे है जहां का एक्यूआई 200 से 300 के बीच हैं। गनीमत रही है ज्यादा खराब श्रेणी में कोई भी शहर रविवार को नहीं रहा।