Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

जस्टिन ग्रीव्स ने 10 महीने बाद विंडीज टीम में लौटकर ठोका पहला शतक, बांग्लादेश की निकाली हेकड़ी

29
Tour And Travels

नई दिल्ली.
वेस्टइंडीज ने एंटिगा में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक विंडीज ने नौ विकेट खोकर 450 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज को इस मजबूत स्थिति में पहुंचाया जस्टिन ग्रीव्स के शानदार शतक ने। ग्रीव्स ने नाबाद 115 रन बनाए। उनकी इस पारी के दम पर वेस्टइंडीज को 400 पार जाने में मददी की। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लागेश ने अपने विकेट खोकर 40 रन बना लिए हैं। वह अभी मेजबान टीम से 410 रन पीछे है।

वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन की मजबूत शुरुआत की। पहले दिन के स्कोर पांच विकेट पर 250 रनों से आगे खेलना शुरू किया। वेस्टइंडीज ने शानदार तरह से अपनी पारी आगे बढ़ाई। ग्रीव्स ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर महत्वपूर्ण रन जोड़े। उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों को साथ में लेते हुए साझेदारियां की जिससे बांग्लादेश की टीम विंडीज को जल्दी आउट करने के अपने अरमान पूरे नहीं कर सकी।

बांग्लादेशी गेंदबाजों ने किया संघर्ष
पहले दिन के अनुशासित प्रदर्शन के बावजूद दूसरे दिन बांग्लादेशी गेंदबाजों को चुनौतियों का सामना करना पड़ा। तस्किन अहमद, जिन्होंने पहले दो विकेट लिए थे, दिन के साथ-साथ दबाव बनाए रखने में सफल नहीं हो सके। मेहदी हसन मिराज और तइजुल इस्लाम जैसे स्पिनरों को वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों ने हावी नहीं होने दिया। ये दोनों विकेट नहीं ले पाए और रन रोकने में भी सफल नहीं रहे।

ग्रीव्स की निचले क्रम के साथ साझेदारियां असरदार साबित हुई। इससे उन्हें अंत तक तेजी से रन बनाने में मदद मिली। वेस्टइंडीज का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 261 रन था और मैच बहुत करीबी स्थिति में था। तभी ग्रीव्स के साथ केमार रोच, जो नंबर 9 पर बल्लेबाजी कर रहे थे, क्रीज पर आए। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी की और मैच को वेस्टइंडीज के पक्ष में पूरी तरह से मोड़ दिया। रोच ने 144 गेंदों में 47 रन बनाए। 10 महीने बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे ग्रीव्स ने केवल चार चौके मारे। जिनमें वह चौका भी शामिल था जिसने उनके शतक को पूरा किया। इसके अलावा उन्होंने 52 रन सिंगल्स से, 38 रन डबल्स से और 9 रन तीन रन से लिए, जो विकेटों के बीच शानदार दौड़ का एक बेहतरीन उदाहरण था।

बांग्लादेश की पारी
अपनी पहली पारी खेलने उतरी बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। वेस्ट इंडीज के गेंदबाजों ने बांग्लादेश के दोनों सलामी बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर दिया, जिससे बांग्लादेश दबाव में आ गया। जेडन सील्स ने पहले जाकिर हसन को आउट किया। अल्जारी जोसेफ ने महामुदुल हसन जॉय को पवेलिन की राह दिखाई।