Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राजस्थान-हनुमानगढ़ में संतुलन बिगड़ने पर खड़े ट्रक से कार टकराने से महिला की मौत

37
Tour And Travels

हनुमानगढ़.

हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को संतुलन बिगड़ने से कार रोड किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक महिला की मौत हो गई। वहीं, पिता और दो पुत्र सहित चार लोग गंभीर घायल हो गए। हादसे में गंभीर घायलों को सूरतगढ़ के ट्रॉमा सेंटर में पहुंचाया गया, जिसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार सूरतगढ़ थाना क्षेत्र के गांव करणीसर निवासी कृष्णलाल मारुति अल्टो गाड़ी में सवार होकर सूरतगढ़ की तरफ जा रहे थे। सूरतगढ़ के गांव रामपुरा रंगमहल के पास सूरतगढ़ रोड़ पर शुक्रवार को कार का संतुलन बिगड़ने से कार रोड के किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि घटना में कार में सवार पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को अन्य वाहनों द्वारा तुरंत सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचते ही गीता (55 वर्ष ) ने दम तोड़ दिया। वहीं, कृष्णलाल (65 वर्ष), दिलीप (25 वर्ष) आसाराम (35 वर्ष) और दीपक (32 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर घटनास्थल पहुंचे। पीलीबंगा थाने के सहायक उप निरीक्षक रामेश्वर लाल ने बताया कि जब वे टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे तब वहां ट्रक ड्राइवर और हेल्पर मौजूद नहीं थे। दुर्घटना को लेकर पीड़ित परिवार द्वारा पीलीबंगा थाने में रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है। फिलहाल पीलीबंगा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।