Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

मामा पर अपनी तीन साल की भांजी की हत्या का आरोप

21
Tour And Travels

ठाणे
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक मामा पर अपनी तीन साल की भांजी की हत्या का आरोप है। मामा ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए कहा कि खेल-खेल में दुर्घटनावश बच्ची की मौत हो गई थी।

पुलिस के मुताबिक, 18 नवंबर को बच्ची अचानक लापता हो गई थी। दो दिन बाद 20 नवंबर को उसका अधजला शव घर से दूर एक सुनसान जगह पर मिला। शव की पहचान करने पर पता चला कि यह बच्ची वही लापता लड़की है।

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और मामा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मामा का कहना है कि उसने जानबूझकर हत्या नहीं की थी। वहीं पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच से यह संकेत मिलता है कि हत्या योजनाबद्ध तरीके से की गई थी। मामा ने अपनी भांजी के शव को जलाने के बाद उसे एक सुनसान जगह पर फेंक दिया था ताकि उसकी पहचान न हो सके।

आरोपी मामा के बयान के मुताबिक वह बच्ची  के साथ रसोई में खेल रहा था। खेल-खेल में उसने बच्ची  को थप्पड़ मारा था। थप्पड़ मारने से बच्चीे का संतुलन बिगड़ गया, जिससे उसका सिर स्लैीब से टकरा गया। सिर स्लैाब से टकराने के कारण बच्चीक की मौत हो गई। इसके बाद वह काफी डर गया था और उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था। जिसके बाद उसने बच्चीक के शव को ठिकाने लगाने के लिए जलाकर दफना दिया।

मामा का कहना है कि भांजी की हत्या उसने जानबूझकर नहीं की है। पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच करने में जुट गई है और आरोपी से पूछताछ जारी है। घटना ने स्थानीय लोगों को हिला कर रख दिया है।