Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

महाराष्ट्र के सांगली जिले में गैस रिसाव से हड़कंप, घटना में 2 महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत

18
Tour And Travels

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक उर्वरक संयंत्र के रिएक्टर में विस्फोट होने के बाद गैस रिसाव से हड़कंप मच गया। इस घटना में 2 महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सांगली के कडेगांव तहसील के शालगांव एमआईडीसी स्थित म्यांमार केमिकल कंपनी में शाम करीब साढ़े 6 बजे यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि उर्वरक संयंत्र के एक रिएक्टर में विस्फोट हो गया, जिससे रासायनिक धुंआ निकला।

कडेगांव पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक संग्राम शेवाले ने बताया, ‘संयंत्र में गैस रिसाव होने के कारण करीब 12 लोग प्रभावित हुए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से दो महिला कर्मचारियों और एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई जबकि 9 लोगों का इलाज जारी है।’ सांगली के पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे ने बताया कि ऐसा संदेह है कि रिएक्टर में विस्फोट होने के बाद अमोनिया गैस का रिसाव हुआ। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि 7 घायलों को कराड के सह्याद्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से 5 आईसीयू में भर्ती हैं।

मृतक महिलाओं की हुई पहचान
अधिकारी ने बताया कि मृतक महिलाओं की पहचान सांगली जिले के येतगांव की सुचिता उथल्ले (50) और सतारा जिले के मसूर की नीलम रेथरेकर (26) के रूप में हुई है। दूसरी ओर, राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) ने गुजरात की एक फैक्टरी में जहरीली गैस के रिसाव से 2 श्रमिकों की मौत के मामले में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय तथा अन्य से जवाब मांगा है। एनजीटी ने मीडिया की एक खबर का स्वतः संज्ञान लेकर इस मुद्दे पर सुनवाई की। खबर के अनुसार 27 अक्टूबर को अहमदाबाद के नारोल औद्योगिक क्षेत्र में एक कपड़ा फैक्टरी में जहरीले धुआं से दम घुटने से दो श्रमिकों की मौत हो गई और 7 को अस्पताल में भर्ती कराया गया। गैस का रिसाव उस समय हुआ जब छपाई और रंगाई की प्रक्रिया में इस्तेमाल होने वाले एसिड को एक टैंक में स्थानांतरित किया जा रहा था।