Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

हरियाणा: पुष्पा-2 के बहिष्कार की धमकी – ‘इस सीन को हटाया तभी होगी फिल्म रिलीज’

14
Tour And Travels

हिसार.
5 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म पुष्पा-2 के खिलाफ थान में तहरीर दी गई है। हरियाणा के हिसार जिले के जुगलाना गांव के कुलदीप कुमार ने थाने में फिल्म के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। वह धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में थाने पहुंचा है। उन्होंने थाना प्रभारी को लिखित शिकायत में कहा कि 17 नवंबर को फिल्म पुष्पा-2 का ट्रेलर लॉन्च किया गया। ट्रेलर की लॉन्चिंग पटना के गांधी मैदान में हुई थी। इस दौरान फिल्म अभिनेत्री रश्मिका मंधाना भी मौजूद थीं। फिल्म के ट्रेलर में हिंदू देवी मां काली की तरह एक तस्वीर को दिखाया गया है। एक्टर अल्लू अर्जुन अर्धनारीश्वर के अवतार में दिख रहे हैं। जिससे सनातन धर्म से जुड़े लोगों और मुझे मेरे धर्म की आस्था को ठेस पहुंचा है।

पुलिस से कानूनी कार्रवाई करने की मांग
उन्होंने कहा कि अगर फिल्म से इस सीन को हटाया नहीं गया तो फिल्म को हिसार में रिलीज नहीं होने देंगे। उन्होंने पुलिस प्रशासन से फिल्म डायरेक्टर और कलाकारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायतकर्ता ने कहा कि फिल्म एक्टर अल्लू अर्जुन हिंदू देवी मां काली के अवतार में दिख रहे हैं। इससे हमारी आस्था को ठेस पहुंची है।

मैं फिल्म के साथ-साथ तमाम कलाकारों का सम्मान करता हूं। लेकिन कुछ ऐसे भी कलाकार हैं, जो पैसा के लिए विशेष धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाने का काम करते हैं। अगर इस सीन को नहीं हटाया गया तो फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। उन्होंने शिकायत पत्र में अल्लू अर्जुन के घर का पता और ईमेल आईडी भी दिया है। उन्होंने पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की है।