Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

Ayodhya में राम लला के विवाहोत्सव की धूम,श्रीराम बने दूल्हा, महाकाल की ओर से बटेंगे लड्डू

25
Tour And Travels

उज्जैन
 अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर में होने जा रहे भगवान राम के विवाह उत्सव में भगवान महाकाल की ओर से लड्डू बांटे जाएंगे। मंदिर समिति द्वारा चिंतामणि स्थित लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई में 1 लाख 11 हजार 111 लड्डुओं का निर्माण कराया जा रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज को केसरिया झंडी दिखाकर लड्डू रथ को अयोध्या रवाना करेंगे। बता दें कि श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव पर भी महाकाल मंदिर की ओर से एक लाख लड्डू अयोध्या भेजे गए थे। अयोध्या में श्रीराम विवाह की रस्में शुरू हो गई हैं।

बरात जनकपुर जाने की तैयारी

तिलक उत्सव हो चुका है और अब बरात जनकपुर जाने की तैयारी चल रही है। अयोध्या और जनकपुर के साथ उज्जैन में भी राम विवाह उत्सव का उल्लास छाया है। महाकाल मंदिर में कर्मचारी मुदित मन से लड्डू बना रहे हैं।

उनका कहना है कि यह सोचकर ही मन मयूर की तरह नाच उठता है कि अयोध्या में श्रीराम के विवाह उत्सव में उनके हाथों से बने लड्डू बांटे जाएंगे। रामकाज में सेवा का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है।
विशेष पैकेजिंग

मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि लड्डू बनाने के साथ उनकी विशेष पैकेजिंग की जा रही है। इन लड्डुओं को विशेष रूप से सुसज्जित वाहन द्वारा अयोध्या भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव झंडी दिखाकर लड्डू रथ को अयोध्या के लिए रवाना करेंगे।

यह संपूर्ण कार्य कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की देख-रेख में चल रहा है। मंदिर समिति द्वारा विशेष वाहन को लड्डू रथ का रूप दिया जा रहा है। इसकी साज-सज्जा में राम विवाह की झलक दिखाई देगी।

उच्च गुणवत्तायुक्त लड्डू

महाकाल मंदिर का लड्डू प्रसाद सबसे शुद्ध माना जाता है। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा मंदिर को सबसे सेफ भोग प्लेस घोषित किया गया है। महाकाल मंदिर देश का पहला मंदिर है जिसे यह प्रमाण पत्र मिला है।

मंदिर समिति चिंतामणि स्थित लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई रवा, बेसन तथा ड्राय फ्रूट्स को मिलाकर शुद्ध देसी घी से सर्वोत्तम लड्डू बनती है। यही उच्च गुणवत्ता युक्त लड्डू अयोध्या में राम विवाह के अवसर पर बांटे जाएंगे।