Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

आरजीपीवी में दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव “प्रवाह 2024 का आयोजन 29 एवं 30 नवंबर को संपन्न होगा

22
Tour And Travels

भोपाल

राजीव गांधी प्रौ‌द्योगिकी विश्ववि‌द्यालय, भोपाल, के परिसर में छात्रों को सांस्कृतिक प्रस्तुति, क्रिएटिव प्रतियोगिताएं तथा खेल और रचनात्मक प्रतिभा से अपनी प्रतिभा और कौशल प्रदर्शित करने का अवसर दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव 'प्रवाह २०२४ के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है। विश्ववि‌द्यालय परिसर में आगामी 29 और 30 नवंबर 2024 को संपन्न होने वाले सांस्कृतिक महोत्सव में खेल और रचनात्मक प्रतियोगिताएं ट्रेजर हंट, रंगोली, पेंटिंग, और बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, सांस्कृतिक प्रस्तुतिया सोलो डांस, ग्रुप डांस, सोलो सॉन्ग, ग्रुप सॉन्ग, क्रिएटिव प्रतियोगिताएं फैशन शो, रील मेकिंग, और ओपन माइक जैसी प्रतियोगिताएं संपन्न होगी! इस प्रतियोगिता में यूआईटी एवं यूटीडी आरजीपीवी, तथा पॉलिटेक्निक, आरजीपीवी के वि‌द्यार्थी शामिल होंगे।

आज विश्ववि‌द्यालय के प्रशासनिक भवन में दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव 'प्रवाह" के लोगो का अनावरण राजीव गाँधी प्रौ‌द्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. राजीव त्रिपाठी, कुलसचिव डॉ. मोहन सेन, आयोजन के संयोजक डॉ रवींद्र पटेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. महेश पवार एवं डॉ. शिखा अग्रवाल सहित विश्ववि‌द्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

डॉ. रविन्द्र पटेल ने बताया कि दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का उ‌द्घाटन कार्यक्रम दिनांक २९ नवम्बर को प्रातः १० बजे विश्ववि‌द्यालय परिसर में आयोजित किया गया है। महोत्सव के अंतर्गत संपन्न होने वाली प्रतियोगिताएं प्रात १० बजे से सांय ४:०० बजे तक संपन्न होंगी। महोत्सव का समापन कार्यकम ३० नवम्बर को सांय ४:३० बजे विश्वविद्यालय परिसर में संपन्न होगा, जिसमे विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किये जाएँगे ।

इस आयोजन का उ‌द्देश्य छात्रों को उनकी रचनात्मकता, सांस्कृतिक समझ और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देना है। यह महोत्सव विश्ववि‌द्यालय के विभिन्न विभागों के छात्रों को एक मंच पर लाएगा, जहां वे अपनी कला और संस्कृति के प्रति उत्साह दिखा सकेंगे।

महोत्सव का नाम "प्रवाह" रखा गया है, जो जीवन और सांस्कृतिक गतिविधियों में निरंतरता और प्रवाह को दर्शाता है। इस नाम के माध्यम से यह संदेश दिया गया है कि सांस्कृतिक गतिविधियां हमारे व्यक्तित्व और जीवन के विभिन्न पहलुओं में निरंतरता और समृद्धि लाती हैं। "प्रवाह" का अर्थ है "बहाव" या "गति।" लोगों में लहराती आकृति निरंतरता और ऊर्जा का प्रतीक है, जबकि कीबोर्ड की आकृति संगीत और कला का प्रतिनिधित्व करती है। रंग संयोजन नई शुरुआत और उत्साह को दर्शाता है, जो रचनात्मकला और सतत विकास का संकेत है