सिरोही.
जिला प्रशासन एवं कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग, सिरोही के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 26 नवंबर को सवेरे 10 बजे आबूरोड शहर में नगर पालिका कार्यालय के पास स्थित डाक बंगले में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन होगा। इसमें बेरोजगार युवाओं को लोकल कंपनियों के साथ समीपवर्ती गुजरात की विभिन्न कंपनियों में एक हजार से ज्यादा वैकेंसीज पर रोजगार एवं इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। यह मेला शाम को भर्ती प्रक्रिया पूरी होने तक जारी रहेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि जिले में पहली बार यह रोजगार मेला ब्लॉक स्तर पर आयोजित होगा। इससे पूर्व इसका आयोजन जिला मुख्यालय पर होता था।
इस मामले में जिला रोजगार अधिकारी अपनी टीम के साथ लगातार इंडस्ट्री विजिट’ कर नियोजन संपर्क द्वारा लोकल इण्डस्ट्रीज में उपलब्ध वैकेन्सीज को संकलित कर रहे हैं। इसके साथ ही नियोजकों को इस रोजगार मेले में भाग लेने वाले आशार्थियों को लाभान्वित करने के लिए अपने आधिकारिक प्रतिनिधियों को भेजकर भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न करने के लिए निर्देशित कर रहे हैं। स्थानीय नियोजकों द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी राजूसिंह चौहान ने बताया कि रोजगार मेले में स्थानीय कंपनियों एवं गुजरात की कंपनियां अपनी 1000 से ज्यादा वैकेंसीज पर युवाओं को रोजगार एवं इंटर्नशिप का सीधा मौका प्रदान करेगी। जिसमें 10वीं उत्तीर्ण अभ्यार्थी से लेकर स्नातक उत्तीर्ण बेरोजगार युवा भाग ले सकते हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वे इस मेले में अधिकाधिक भाग लेकर रोजगार के सुनहरे अवसरों का लाभ उठाएं। साथ ही कोई भी नियोजक जो संस्थान/कंपनी/फैक्ट्री में नए कर्मचारियों की भर्ती करना चाहते हैं, वे भी इसमें भाग ले सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय, सिरोही से किसी भी कार्य दिवस में प्रत्यक्ष रूप से या कार्यालय दूरभाष नम्बर 02972-224142 पर सम्पर्क किया जा सकता है।