Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

धर्म परिवर्तन कराने वालों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए, ऐसे मामलों पर कड़ी कार्रवाई हो: दिलीप जायसवाल

43
Tour And Travels

पटना
बिहार में हो रहे धर्म परिवर्तन के मामलों पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और इसे एक बड़ा पाप करार देते हुए कहा कि ऐसे मामलों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और धर्म परिवर्तन कराने वालों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

'समय के अनुसार अपनी भाषा बदलता है विपक्ष'
वहीं, पटना में नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में मृत युवक की आंख निकालने के मामले पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है, और जैसे ही रिपोर्ट प्राप्त होगी, उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।  विपक्ष के द्वारा इस मामले को लेकर उठाए गए सवालों पर दिलीप जायसवाल ने जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष समय के अनुसार अपनी भाषा बदलता है और उन्हीं नेताओं को याद दिलाया जिन्होंने पूर्व में स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए चूहों के मामले पर बयान दिए थे।

'शराब माफिया से जुड़े ज्यादातर मामले महागठबंधन के नेताओं से जुड़े'
इसके अलावा, बिहार में शराबबंदी पर पटना हाई कोर्ट की टिप्पणी पर भी दिलीप जायसवाल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि न्यायाधीश की टिप्पणी सुनवाई के दौरान की गई चर्चा पर आधारित होती है, और इसका उद्देश्य सरकारी अधिकारियों की संलिप्तता पर रोक लगाना था, जिसे उन्होंने सकारात्मक सुझाव बताया। महागठबंधन पर आरोप लगाते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि शराब माफिया से जुड़े ज्यादातर मामले महागठबंधन के नेताओं से जुड़े होते हैं।