Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

सुभाष घई को अपना गुरू मानते हैं इम्तियाज अली

24
Tour And Travels

 

मुंबई,

बॉलीवुड फिल्मकार इम्तियाज अली का कहना है कि वह सुभाष घई को अपना गुरू मानते हैं। हाल ही में फिल्मकार सुभाष घई की आत्मकथा कर्माज चाइल्ड का विमोचन किया गया है। इस कार्यक्रम में सुभाष घई के साथ इम्तियाज अली भी नजर आए। इस दौरान इम्तियाज अली ने सुभाष घई की तारीफ की और उन्हें अपना गुरू बताया है।

इम्तियाज अली ने कहा कि उन्होंने सुभाष घई को हमेशा अपना द्रोणाचार्य माना है, क्योंकि जमशेदपुर में रहकर पढ़ाई करने के दौरान घई की फिल्मों ने उन्हें कहानी कहने की कला सिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। उनकी फिल्मों का संगीत बहुत लोकप्रिय है और आपके दिल को छू जाता है। जब मैं जमशेदपुर में एकलव्य की तरह था, तब सुभाष घई एक द्रोणाचार्य की तरह थे और मैंने उनकी फिल्मों से सीखा। ‘कर्माज चाइल्ड' ऐसी पुस्तक है जिसे हर फिल्म प्रेमी को अवश्य पढ़ना चाहिए। जिस तरह से सुभाष जी ने फिल्म हीरो बनाई थी, उसका मुझ पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा। मैं हमेशा अपने दोस्तों को 'हीरो' की कहानी सुनाया करता था और धीरे-धीरे स्कूल में मेरा झुकाव ड्रामा की ओर हुआ।