Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

श्री माता वैष्णो देवी जाने वालो के लिए अच्छी खबर, रेलवे ने 32 ट्रेनों को लेकर की तैयारी, जल्द होगा ट्रेनों का विस्तार

45
Tour And Travels

जम्मू
कश्मीर घाटी में जनवरी माह में ट्रेन परिचालन शुरू करने के लिए रेलवे ने पूरी तरह से कमर कस ली है और तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं, जबकि इसी के साथ श्रीनगर तक जाने वाली पहली ट्रेन के रूप वंदे भारत एक्सप्रैस होगी। जबकि अब रेलवे ने उन ट्रेनों का भी आंकलन करना शुरू कर दिया है, जिनका विस्तार जम्मू व श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन से आगे श्रीनगर तक किया जाना है।

 रेलवे सूत्रों के अनुसार जिन ट्रेनों का विस्तार करने की योजना बनाई गई है उनमें करीब 32 ट्रेनों को जिनमें आने व जाने वाली शामिल होंगी, को श्रीनगर तक ले जाया जाएगा। इनमें ट्रेन संख्या 12425-26 नई दिल्ली से जम्मूतवी, ट्रेन संख्या 16787-88 तिरुनेलवेली से माता वैष्णो देवी कटड़ा, ट्रेन संख्या 16317-18 कन्या कुमारी से माता वैष्णो देवी कटड़ा, ट्रेन संख्या 19803-04 कोटा से माता वैष्णो देवी कटड़ा, ट्रेन संख्या 12331-32 हावड़ा से जम्मूतवी, ट्रेन संख्या 12445-46 नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटड़ा, ट्रेन संख्या 16031-32 चेन्नई सैंट्रल से माता वैष्णो देवी कटड़ा, ट्रेन संख्या 11449-50 जबलपुर से माता वैष्णो देवी कटड़ा आदि ट्रेनें शामिल हैं।