Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

नौकरी देने के बहाने लगाई महिला को फर्जी ‘लेडी सिंघम’ बनकर ठगे 70 हजार चपत लगाई, अब पुलिस ने पकड़ा

55
Tour And Travels

सीधी
मध्यप्रदेश के सीधी में एक नकली लेडी सिंघम पुलिस के हाथ चड़ी है। सिटी कोतवाली पुलिस ने एक नकली महिला सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। इस नकली इंस्पेक्टर ने एक गरीब महिला को जमोड़ी थाने में साफ-सफाई की नौकरी दिलाने के बहाने ठगा है।

70 हजार रुपये ऐंठे
दरअसल, महिला ने 70 हजार रुपये ऐंठ लिए हैं। वो खुद को महिला जमोड़ी थाना प्रभारी बता रही थी। आरोपित महिला के विरुद्ध पुलिस ने धारा 205,318(4) बीएनएस के तहत् मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित महिला शांति साकेत ने बताया कि 08 जुलाई के दिन अनारकली उर्फ रेखा साकेत सम्राट चौक में चूड़ी की दुकान में हमको मिली और बात ही बात में मुझसे बोली थी कि तुम्‍हे काम की तलाश है। क्या तुम झाड़ी पोंछा करने की सरकारी नौकरी करना चाहती हो तो मैं उसकी बातों में आ गई।

खुद को बताया थाना जमोड़ी की थानेदार
शांति साकेत ने हां करके उसके किराए के कमरे लल्लू सिंह जोगीपुर सरपंच के भाई के मकान में गई, जहां उसने बताया कि थाना जमोड़ी में थानेदार हूं। वहां पर एक सफाई कर्मचारी महिला रिटायर होने वाली है। उसकी जगह में काम मिल जाएगा।

थाने में मेरा यही नाम चलता
एसआई की वर्दी में जामिना अंसारी नाम पढ़ा तो रेखा साकेत से पूछा की ये किसका नाम है तब ओ मुझे बताया कि मैं थाना जमोड़ी में हूं। थाने में मेरा यही नाम चलता है।

पुलिस ने किया गिरफ्तार
नकली सब इंस्पेक्टर बनकर रेखा साकेत उर्फ अनारकली उर्फ जामिना अंसारी को कोतवाली पुलिस ने पीड़ित महिला शांति साकेत की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से थानेदार की बर्दी एवं अन्य सामग्री जब्‍त कर लिया गया है। आरोपित महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 205,318(4) के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।