Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

रसोई का बजट बिगाड़ रही महंगाई; लोग हो रहे परेशान

19
Tour And Travels

अल्मोड़ा.
महंगाई का असर अब सीधा घर के बजट पर पड़ने लगा है। सितंबर से नवंबर के बीच दाल, सब्जियों सहित खाद्य पदार्थाें की कीमतों में लगातार उछाल आया है। निम्न मध्यम वर्गीय परिवार का तो महंगाई की मार ने दम ही निकाल दिया है। बाजार में दालों के साथ पैकेट वाले सामानों की बिक्री भी कम होने लगी है। महंगाई का असर अब रोजमर्रा की चीजों में भी दिखाई दे रहा है। महंगाई ने पहले दीपावली पर्व को फीका किया। धीरे-धीरे इसका असर उसके दैनिक जीवन में भी दिखाई देने लगा है। दाल-सब्जी खाने वाले अब एक समय में या तो दाल खा रहे है या सब्जी ही खा रहे हैं।

यही हाल सब्जियों का
आम लोग इसे सीधे सरकार की नाकामी मान रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा ही रहा तो आने वाले दिन और भयानक हो सकते हैं। जल्द सरकार को इस बढ़ी हुई कीमतों पर लगाम लगानी के लिए मजबूत नीति बनानी होगी। यही हाल सब्जियों का भी है।

दालें, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर
चना, 90, 95, 100
उड़द 120, 120, 125
मूंग 120, 120, 130
अरहर 170, 175, 180
मलका, 85, 90, 90
आटा, 33, 35, 40
तेल, सरसों, 165, 180 प्रति ली.
तेल, रिफाइंड, 130, 140

सब्जी, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर
आलू 30, 40, 50
प्याज 60, 65, 70
टमाटर 80, 100, 60
लौकी 30, 30, 40
नोट- दाम प्रति किलो में