Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

हरचंद सिंह बर्स्ट बोले – पंजाब की मंडियों से धान की आने वाले सप्ताह में होगी 100 फीसदी लिफ्टिंग

23
Tour And Travels

चंडीगढ़.
पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बर्स्ट ने कहा कि पंजाब राज्य की मंडियों में धान की आवक और खरीद सुचारू रूप से चल रही है और उठान भी तेजी से हो रहा है. प्रदेश की मंडियों में अब तक लगभग 74 प्रतिशत उठान हो चुका है और आने वाले सप्ताह में 100 प्रतिशत उठान हो जायेगा। उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश की मंडियों में 151.71 लाख मीट्रिक टन धान की फसल आ चुकी है और 146.80 लाख मीट्रिक टन की खरीद भी हो चुकी है. जिसमें से 146.44 लाख मीट्रिक टन धान सरकारी एजेंसियों द्वारा खरीदा गया है. अब तक मंडियों से 108.15 लाख मीट्रिक टन धान का उठान हो चुका है।

बर्स्ट ने कहा कि पैंग्रेन से 60,00,858 मीट्रिक टन, एफ.सी.आई. 1,29,978 मीट्रिक टन, मार्कफेड से 37,49,297 मीट्रिक टन, पनसप से 30,86,363 मीट्रिक टन, गोदामों से 16,77,089 मीट्रिक टन और निजी व्यापारियों से 36,546 मीट्रिक टन की खरीद की गई है। उन्होंने बताया कि अब तक सबसे अधिक 13,89,022 मीट्रिक टन धान लुधियाना जिले में खरीदा गया है, जबकि 11,45,832 मीट्रिक टन के साथ पटियाला दूसरे और 10,40,191 मीट्रिक टन धान के साथ संगरूर तीसरे स्थान पर है. पिछले बुधवार को 4.03 लाख मीट्रिक टन धान की फसल मंडियों में आई, जबकि 3.97 लाख मीट्रिक टन की खरीद हुई और 5.86 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव हुआ.

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार और पंजाब मंडी बोर्ड ने मंडियों में खरीद गतिविधियों को अच्छे तरीके से चलाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है, ताकि मंडियों में अपनी फसल लाने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। किसानों को फसल का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में किया जा रहा है। एस। बर्स्ट ने कहा कि पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री. भगवंत सिंह मान की सरकार किसानों, किसानों, मजदूरों, शेलर मालिकों के साथ खड़ी है और उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी।