Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

नशे के खिलाफ अबोहर से अयोध्या तक लगाएगा 1100 किमी की दाैड़, दो माह में होगी पूरी

20
Tour And Travels

चंडीगढ़
अबोहर का छह साल का बच्चा मोहब्बत अबोहर से अयोध्या तक करीब 1100 किमी तक दौड़ेगा और नशे के खिलाफ और पर्यावरण बचाने का संदेश देगा। मोहब्बत को वीरवार को श्री बाला जी धाम मंदिर से रोटरी क्लब सेंट्रल अबोहर ने आशीर्वाद देकर रवाना किया गया। यह बच्चा करीब दो महीने में अपनी दौड़ पूरी करके जनवरी में अयोध्या पहुंचेगा।

इस मौके पर रोटरी क्लब के पदाधिकारी राजीव गोदारा ने बताया कि बच्चे की दौड़ का दिल्ली तक का रोड प्लान तैयार कर लिया गया है और आगे का तैयार किया जा रहा है। रास्ते में हर शहर में रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा बच्चे का स्वागत किया जाएगा। श्री बाला जी धाम के पुजारी ने कहा कि यह छोटा बच्चा बड़ी धार्मिक यात्रा पर जा रहा है जो कि काबिले तारीफ है और हनुमान जी इस बच्चे के साथ रहते हुए इसकी रक्षा करेंगे यही उनकी कामना है।

कुलदीप सोनी ने कहा कि इतनी कम आयु में यह बच्चा धर्म के रास्ते पर जा रहा है उन्हें इस पर मान है और यह पूरे अबोहर शहर के लिए खुशी का पल है। यह बच्चा करीब 1100 किलोमीटर की दूरी दौड़कर तय करते हुए प्रभु श्री रामलला के दर्शन करेगा।

इस मौके पर बच्चे के पिता ने बताया कि उनका बेटा मोहब्बत कुछ समय पहले अबोहर से लुधियाना दौड़कर पंजाब के  समाजसेवी अनमोल कवातरा से मिलने गया था। इस मौके पर एडवोकेट हरप्रीत सिंह, बजरंग दल के कुलदीप सोनी, बीएसएफ के कमांडेंट के एन त्रिपाठी, डिप्टी कमांडेंट गुरदीप सिंह व विप्लव हलदर, केन्द्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल परमजीत नैन, ओम प्रकाश भुकरका, ब्रह्म प्रकाश शर्मा व ममता जसूजा विशेष तौर पर मौजूद थे जिन्होंने मोहब्बत को बाला जी की ध्वजा देकर रवाना किया।