Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश के अगनीवीर जवानों को सेवा मुक्ति बाद रोजगार देगी सरकार

20
Tour And Travels

पटियाला
पंजाब के रक्षा सेवाएं भलाई मंत्री मोहिंद्र भक्त ने ऐलान किया है कि पंजाब सरकार मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में प्रदेश के अगनीवीर जवानों को सेवा मुक्ति बाद रोजगार देगी। स्वतंत्रता संग्रामी और बागबानी मंत्री मोहिंद्र भक्त पटियाला में 'पंजाब सरकार आप के द्वार' के अंतर्गत पूर्व सैनिकों की समस्याएं सुनने पहुंचे हुए थे। इस मौके मोहिंद्र भक्त ने कहा कि साल 2027 में 800 अगनीवीरों का पहला बैच सेवा मुक्त होकर पंजाब वापिस आएगा परंतु उनको पूर्व सैनिकों के लाभ नहीं मिलेंगे, इसलिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने अभी से ही उनके लिए चिंता का इजहार करते अगनीवीरों को नौकरियां देने की तजवीज तैयार करने के आदेश दिए हैं।

जिला रक्षा सेवाओं भलाई दफ्तर में एकत्रित हुए पूर्व सैनिकों, भाई नारियों, विधवाएं और पुरुस्कार विजेता के साथ रू-ब-रू होते कैबिनेट मंत्री मोहिंद्र भक्त ने बताया कि पंजाब सरकार मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में इस बातों वचनबद्ध है कि पूर्व सैनिकों को पैंशनों के संबंध में कोई दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि इसलिए केंद्र सरकार और रक्षा मंत्रालय के साथ भी संपर्क किया जाएगा जिससे पैंशनरों को स्पर्ष प्रोग्राम के अंतर्गत लाईफ सर्टिफिकेट देने मौके आ रही मुश्किलें हल की जाएं। उन्होंने बताया कि वह हर जिले में पूर्व सैनिकों की समस्याएं सुनने के लिए जा रहे हैं, इसलिए हरेक जिले में जिला प्रशासन को आदेश जारी किए गए हैं कि महीने में एक बार पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निपटारे के लिए रक्षा सेवाओं भलाई विभाग के साथ तालमेल बैठक करके मसले निपटाए जाने यकीनी बनाऐ जाएं।

मोहिंद्र भक्त ने पूर्व सैनिकों की तरफ से देश की सुरक्षा और सरहदों की रक्षा के लिए की सेवा और सैनिकों के जजबे को सलाम करते कहा कि केवल फौजी ही अपनी सेवा करते और सेवा मुक्ति बाद भी देश के लिए अपनी जान की बलि करने को हर समय पर तैयार रहता है। उन्होंने पूर्व सैनिकों को समाज का अहम और सम्मानयोग अंग बताते कहा कि पंजाब सरकार मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में उनके घर तक जाकर उनकी हर संभव सहायता करेगी।

कैबिनेट मंत्री ने पूर्व सैनिकों को निमंत्रण दिया कि वह जिला रक्षा सेवा भलाई दफ्तर में जरूर आया करें और अपनी समस्याओं के बारे यहां के आधिकारियों को अवगत करवाया करें। इस मौके पूर्व सैनिकों ने पंजाब सरकार के इस प्रयास की प्रंशसा करते कैबिनेट मंत्री मोहिंद्र भक्त की तरफ से उन की समस्याए सुनने और मौके पर ही हल करने के लिए धन्यवाद किया। इस मौके उनके साथ रक्षा सेवाओं विभाग के डायरेक्टर ब्रिगेडियर ( सेवा मुक्त) भुपिन्द्र सिंह ढिल्लों भी मौजूद थे। कैबिनेट मंत्री की पटियाला में पहली बार आमद मौके पटियाला पुलिस की टुकड़ी ने गार्ड आफ आनर भी पेश किया। इस मौके डिप्टी कमिशनर डा. प्रीति यादव, एस. एस. पी. डा. नानक सिंह, ए.डी.सी. (ज) ईशा सिंगल, जिला रक्षा सेवाएं भलाई अफसर विंग कमांडर ( सेवा मुक्त) गुरप्रीत सिंह, डी. एस. पी. सतनाम सिंह और तहसीलदार कुलदीप सिंह भी मौजूद थे।