Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

सीएम साय करेंगे छत्तीसगढ़ के पहले मल्टीस्पेशलिटी आयुर्वेदिक हॉस्पिटल का उद्घाटन

22
Tour And Travels

रायपुर

छत्तीसगढ़ का पहले मल्टीस्पेशलिटी आयुर्वेदिक हॉस्पिटल के तौर पर डॉ अभिमन्यु आयुर्वेद मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णु देव साव बुधवार को करेंगे. रायपुर के कमल विहार में स्थित इस 20 बिस्तरों वाले हॉम्पिटल में पैन पाइल्स, पंचकर्म, पीडिया, गायनी व स्किन संबंधी समस्त रोगों के उपचार के साथ फिजियोथेरेपी की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी.

हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. अभिमन्यु साहू ने बताया कि हमारा डॉ. अभिमन्यु पेन रिलीफ सेंटर पिछले वर्षों से रायपुर के समता कॉलोनी में संचालित है, जहां पिछले 5 वर्षों में जोड़ों, नसों, मांसपेशियों के टूटे के लगभग 12500 मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है. यह इलाज पूर्णत: आयुर्वेदिक है, जिसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है, और लागत भी कम आती है.

डो अभिमन्यु साहू ने बताया हमारे यहां ना सिर्फ छग बल्कि भारत के विभिन्न हिस्सो जैसे उडीसा, झारखंड,महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात से मरीज आते हैं. कुछ मरीज विदेशों से भी सलाह लेते हैं. उनकी तकलीफ को दूर करने के लिए हमने वर्षों पह‌ले अष्ठवेदा टेलीमेडीसीन सुविधा की शुरुआत की, इस सुविधा का सैकड़ों मरीज लाभ उठा रहे है. हम बहुत सी दवाइयां पिछले 4 सालों से खुद ही निर्मित कर रहे हैं, ताकि मरीजों को सर्वोत्तम दवा व उपचार मिल सके. यह दवाइयां बाजार में आयु‌जीनोगिक्स बोटेनिकल के नाम से उपलब्ध है.

डॉ. अभिमन्यु ने आगे बताया कि मैं बहुत समय से छत्तीसगढ़ में एक आयुर्वेदिक हॉस्पिटल की कमी महसूम कर रहा था, क्योंकि बहुत से रोगों का इलाज करने मरीज को भर्ती करने की आवश्यकता पड़ती है, और छतीसगढ़ की लोगों को इसके लिए प्रदेश से बाहर जाना पड़ता था, पर अब यह कमी दूर हो गई हैं. प्रदेशवासियों को बाहर नहीं भटकना पड़ेगा.

उन्होंने बताया कि हमारा यह हॉस्पिटल सर्वसुविधायुक्त है. हमारे यहां प्राचीन आयुर्वेदिक पद्ध‌तिया जैसे पंचकर्म, शिरोधारा, क्षारसूत्र की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. हमारे हॉस्पिटल में डीलक्स रूम, प्राइवेट रूम, सेमी प्राइवेट रूम, पैथ लैब, साइनर ओ टी, मेडिकल आदि की सुविधाएँ उपलब्ध रहेगी. हमारा हॉस्पिटल मरीजों की सेवा में 24×7 तत्पर रहेगा.

हॉस्पिटल के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साथ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहें. वहीं उप मुख्यमंत्री अरुण साव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री श्याम विहारी जायसवाल, विधायक राजेश मूणत, विधायक मोतीलाल साहू, विधायक संदीप साहू, विधायक भूलन सिंह मरावी, विधायक इंद्र कुमार साहू और साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंग साहू उपस्थित रहेंगे.