Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

छत्तीसगढ़-कोण्डागांव में युवती को दो साल कैद रखकर गुप्तांग और नाजुक हिस्से जलाए

26
Tour And Travels

कोण्डागांव.

कोण्डागांव जिले के माकड़ी थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ ऐसा अपराध हुआ, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। मुंबई के धारावी में रहने वाले फिरोज अहमद ने ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म के जरिए युवती को अपने प्यार के जाल में फंसाया। शादी का झांसा देकर दो साल पहले वह उसे मुंबई ले गया। लेकिन वहां जो हुआ, वह किसी के भी रोंगटे खड़े कर देने के लिए काफी था।

मुंबई पहुंचने के बाद फिरोज ने युवती को धारावी के एक छोटे से कमरे में कैद कर लिया। दो साल तक उसने उसके साथ अप्राकृतिक तरीके से अनाचार किया। यातनाओं की हद तब पार हो गई, जब उसने पीड़िता के गुप्तांग, गले और अन्य नाजुक हिस्सों को केमिकल से नुकसान पहुंचाया। इन क्रूर यातनाओं से पीड़िता शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह कमजोर हो चुकी थी।

अस्पताल में हुआ भयावह खुलासा
दो नवंबर की रात किसी तरह पीड़िता फिरोज के चंगुल से भाग निकली और कोण्डागांव स्थित अपने घर पहुंची। अत्यंत कमजोर हालत में परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स ने उसके साथ हुए अत्याचार का खुलासा किया। तीन नवंबर को युवती ने जिला अस्पताल के ओपीडी में उल्टी, दस्त और कमजोरी की शिकायत दर्ज कराई। चार नवंबर को डॉक्टर्स ने उसके गुप्तांग और गले पर केमिकल से हुए घाव के निशान पाए। साथ ही, पता चला कि वह पिछले आठ महीनों से मासिक धर्म से वंचित है। सात नवंबर को कोण्डागांव पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर आरोपी फिरोज अहमद के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (2) (ढ), 365, और 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर दबिश
कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम का गठन कर आरोपी फिरोज अहमद की तलाश तेज कर दी गई है। धारावी निवासी फिरोज अहमद के मुंबई, दिल्ली और उत्तर प्रदेश स्थित ठिकानों पर कोण्डागांव पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।