Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

फराह खान पहुंचीं अंकिता लोखंडे के ससुराल, सासु मां ने बयां की अपनी चाहत

34
Tour And Travels

मुंबई

फराह खान इन दिनों अपने यूट्यूब पर खूब चर्चा में हैं। वो अक्सर किसी न किसी यूट्यूबर के घर पहुंचा करती हैं और वहां से उनके खाने-पीने की रेसिपी शेयर किया करती हैं। हालांकि, खाने-पीने के नाम पर ये सिलेब्रिटीज की लाइफ से जुड़ी खट्टी-मीठी बातें ही शेयर किया करती हैं। इस बार फराह अंकिता लोखंडे के ससुराल पहुंचीं, जहां विक्की जैन की मां ने उनका जोकरदार स्वागत किया। इसी वीडियो में फराह ने अंकिता की ससासु मां से एक सवाल किया, जिसका जवाब सुनकर लोगों ने माथा पकड़ लिया।

'कोई हमसे पूछे न कि आप अंकिता से क्या चाहती हो। तो हरी-भरी घूमती रहो विक्की के चारों ओर।' इसपर फराह खान ने कहा- बस, विक्की के चारों ओर और विक्की न घूमे उसके चारों ओर!

खाना छोड़कर बीच में उठ गईं अंकिता लोखंडे
इसपर विक्की ने कहा, 'ये तो ऑप्शन ही नहीं है, मतलब यहां तो ऑप्शन है ही नहीं। रहना ही यही है।' इसके तुरंत बाद अंकिता खाने की प्लेट छोड़कर खड़ी हो जाती हैं और कहती हैं- मेरे दांतों में कुछ फंस गया है मैं देखकर आती हूं।

लोगों ने कहा- आंटी जी रियल वैम्प
इस वीडियो पर लोगों ने खूब सारे कॉमेंट भी किए हैं। एक ने कहा- अंकिता इन लोगों को इतना प्यार करती हैं और ये लोग…। एक और ने कहा- आंटी जी रियल वैम्प। वहीं कुछ ने सवाल किया है- ये प्रेग्नेंट हैं क्या? वहीं काफी लोगों को ये बातें शॉकिंग लग रही हैं।

'बिग बॉस' की वजह से रिश्ता और हुआ मजबूत
इस वीडियो में फराह खान आगे कहती हैं- अभी अंकिता चली गई, अब सच बताओ। ये सुनते ही सभी ठहाके मारकर हंस पड़े। इसी दौरान फराह ने उनसे पूछा कि आपलोग 'बिग बॉस' में गए थे,क्या इसे लेकर खुश हैं? इसपर अंकिता ने कहा- हां, हम खुश हैं। फराह ने पूछा कि क्या इसने आपलोगों के रिश्ते को और मजबूत बनाया है? जिसे सुनकर दोनों ने कहा- हां, ये झेल जाओ तो अब तो हर चीज बहुत छोटी लगती है।

'मैंने दोनों मम्मियों को सामने बैठे देखा तो मैं फूटकर रो पड़ा'
इसी बीच अंकिता कहती हैं- होगी प्यार की जीत। विक्की ने कहा, 'कभी मां ने मुझे रोते देखा नहीं। मैं कभी लाइफ में रोया ही नहीं। मम्मी को मैंने देखा रोते हुए, भाई वाले एपिसोड चल रहा था तो मुझे पहली बार डांट पड़ी। वर्ना उन्होंने (सलमान) हमेशा ही मेरी तारीफ की है। छठे वीक में उन्होंने मुझे सुनाया और ऑलरेडी मैं उस ज़ोन में था और जब मैंने दोनों मम्मियों को सामने बैठे देखा तो मैं फूटकर रो पड़ा।'

विक्की ने कहा- अब बिग बॉस में जाने की हिम्मत नहीं
इसपर अंकिता ने कहा- मम्मी को लगा कि ये मेरी वजह से रो रहा है। विक्की ने कहा- अब जाने की हिम्मत नहीं है। उन्होंने कहा, 'अब जब देखता हूं न बिग बॉस और वही घर, वही रूम तो लगता है नहीं भई, हम अब नहीं जा सकते। एक बार का है वो लाइफ का।'