Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

शिव मंदिर से आभूषण चुराकर ढोंगी बाबा फरार, नवजीवन कॉलोनी में स्थित मंदिर में हुई वारदात

19
Tour And Travels

भोपाल
पुराने शहर के छोला मंदिर थाना इलाके में एक ढोंगी बाबा मंदिर से आभूषण चुराकर फरार हो गया। चोरी करते हुए उसका वीडिया मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों की शिकायत के बाद छोला थाना पुलिस ने बाबा पर प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
छोला थाने में पदस्थ एएसआइ राजेंद्र यादव ने बताया कि इलाके की नवजीवन कॉलोनी में एक शिव मंदिर है। यहां एक नवंबर की रात को बाबा बालकदास रुका था। उसने मंदिर से पीतल का नाग और भगवानों की मूर्तियों पर चढ़े आभूषण चुरा लिए और वहां से भाग गया।
अगले दिन मंदिर ट्रस्ट के लोगों ने आभूषण गायब होने की जानकारी हुई तो उन्होंने सीसीटीवी में देखा, जहां बाबा मंदिर से आभूषण चोरी करते नजर आया। उन्होंने आसपास के इलाकों में पहले उसे तलाशा। जब वह नहीं मिला तो मंदिर ट्रस्ट के सूर्यप्रकाश दुबे ने रविवार को छोला थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी। सूर्यप्रकाश ने बताया कि बाबा बालकदास कई वर्षों से मंदिर में आता-जाता था और पूजा-पाठ करता था। इसी वजह से उसे रात में मंदिर में रुकने दिया था। वह इलाके में घूमकर लोगों से भिक्षा भी मांगता था।
एसपीए में सुरक्षा गार्ड की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
उधर, भौंरी स्थित स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर में रविवार रात एक सुरक्षाकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सुरक्षाकर्मी होस्टल के पास मृत अवस्था में मिला है, जिसके सिर पर चोट के निशान थे और नाक-कान से खून बह रहा था। कालेज प्रशासन और खजूरी सड़क पुलिस ने होस्टल से गिरकर मौत की आशंका जताई है।
एएसआई संजय मिश्र ने बताया 48 वर्ष धर्मेंद्र मेहरा सीहोर में थाना मंडी के पास परिवार के साथ रहता था। वह एसपीए में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करता था। रविवार रात आठ बजे वह एसपीए में ड्यूटी के लिए पहुंचा था। उसके साथ सुनील नामक सुरक्षा गार्ड भी था। वह करीब साढ़े आठ बजे खाना खाने के लिए गया था। कुछ देर बाद वापस आया तो धर्मेंद्र बॉयज होस्टल के पास पड़ा हुआ था।