Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा के सम्मान समारोह में शामिल होने रायपुर पहुंचे विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा

16
Tour And Travels

रायपुर

सेवा को समर्पित पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा के 50 साल के सार्वजनिक जीवन का सम्मान करने के लिए शुक्रवार को नवा रायपुर में लोक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है। इस भव्य समारोह में शिरकत करने देशभर से ब्राह्मण समाज की नामी हस्तियां रायपुर पहुंच रहीं हैं। गुरुवार को विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा भी इसी सिलसिले में रायपुर पहुंचे।

प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने विप्र फाउंडेशन द्वारा देशभर में किए जा रहे सेवा कार्यों के बारे में बताया। देवपुरी में सत्यनारायण सेवाश्रम के जरिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी सेवा की इस मुहिम को रफ्तार देने की बात कही। ओझा ने बताया, जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाई के लिए हम 2 लाख का लोन देते हैं। पढ़ाई पूरी कर नौकरी पाने के बाद बच्चे किस्तों में पैसे लौटाते हैं। इसी तरह जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी पर 21 हजार रुपए शगुन के तौर पर देते हैं। खास बात ये है कि हमारी योजनाएं केवल ब्राह्मणों के लिए नहीं, सर्व समाज के लिए हैं।  अरूणाचल प्रदेश में अभी हम भगवान परशुराम की 51 फीट ऊंची भव्य मूर्ति भी बनवा रहे हैं। अब रायपुर के देवपुरी में सत्यनारायण सेवाश्रम के जरिए छत्तीसगढ़ में समाजसेवा का विस्तार करेंगे। यह सेवाश्रम पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा के 50 साल के सार्वजनिक जीवन को समर्पित है। जिस तरह उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज में शिक्षा, रोजगार को बढ़ावा देने में समर्पित किया, यह सेवाश्रम भी उन्हीं के आदर्शों पर संचालित होगा। यहां हॉस्टल होगा, जिसमें सभी समाज के प्रतिभावान बच्चों को एडमिशन मिलेगा। इसके अलावा भी समाजसेवा से जुड़ी कई गतिविधियां संचालित की जाएंगी।