Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा- मकर संक्रांति पर की जाएगी गरीब असहाय कन्याओं की शादी

14
Tour And Travels

चंडीगढ़
ब्राह्मण खाप हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बतलाया कि ब्राह्मण खाप का लक्ष्य समाज सेवा करना व समाज को हर तरह से संरक्षण देना है। ब्राह्मण खाप हरियाणा इस विषय में पूरे हरियाणा प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाकर के हरियाणा में ब्राह्मण समाज को एक नई दिशा देने का प्रयास कर रही है।

समाज में फैल रही कुरीतियों को दूर करने का आह्वान कर रही है आज समाज का युवा नशे की तरफ़ बढ़ रहा है जो हमारे समाज के लिए बहुत घातक होता जा रहा है जो समाज में फैल रही है बुराइयों से बचने के लिए एक युवा टीम का गठन भी किया जा रहा है जो पूरे प्रदेश में घूम घूमकर युवाओं को अपने साथ जोड़ने का भरसक प्रयास करेगी। आज समाज को एक ऐसे प्लेटफ़ॉर्म की ज़रूरत है जिससे समाज को संगठित किया जाए राजनीतिक रूप से सामाजिक रूप से एकजुटता प्रदर्शित की जाए इस विषय को लेकर पूरे समाज को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए ताकि हम उन्नति के पथ पर अग्रसर हों। आने वाली हमारी नस्लें समाज के निर्माण में अपनी एक अहम भूमिका निभा सके और समाज मे फैल रही अराजकता से बचा जा सके। आज ब्राह्मण खाप हरियाणा इस विषय को लेकर बहुत गंभीर है।

इस से बचने के लिए एक विशेष पहल की आवश्यकता है। ब्राह्मण तो हमेशा से समाज को जागरूक करता आया है। ब्राह्मण तो हमेशा हिन्दू और हिन्दूतव की बात करता आया है। आज समाज को एक बहुत बड़ी सामाजिक समरसतावाद की ज़रूरत है। इसी कड़ी को लेकर ब्राह्मण खाप हरियाणा आने वाली मकरसंक्रांति 14 जनवरी 2025 हो समाज के ग़रीब और असहाय शादी के लायक़ लड़कियों की शादियां समाज के सहयोग से करने जा रही है जो अपने आप में एक समाज सेवा का कार्य है यह कार्य पूरे समाज के सहयोग से सम्पन्न होने जा रहा है। मकर संक्रांति का दिन अपने आप में एक महान दिन है।

इस दिन शादीयों का बहुत बड़ा शुभ मुहूर्त होता है। इस दिन को किए जाने वाले मांगलिक कार्य बहुत पुण्य स्वरूपी फल देते हैं। उस दिन विवाह शुत्र में बंधने वाले नवविवाहित जोड़ों को समाज की विशेष हस्तियाँ कार्यक्रम मे आशीर्वाद देने के लिए आएगी और भगवान परशुराम के आशीर्वाद से समाज के सहयोग से ही यह सब कार्य संपन्न होगा इन कहना है अब विवाहित जोड़ों को घर बसाने के लिए पर्याप्त सामान भी उपलब्ध करवा कर भेंट स्वरूप दिया जाएगा। ताकि यह परिवार भी समाज की मुख्यधारा से जुड़कर समाज सेवा का संकल्प लेने का कार्य करें और समाज को नई राह पर ले जाने का प्रयास करें ब्राह्मण खाप हरियाणा पूरे हरियाणा प्रदेश में भी सर्व समाज को साथ लेकर 1 नई दिशा नया आयाम तय करने जा रही है।