Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा विभिन्न जिलों में ई-लर्निंग सेंटर का किया शुभारंभ

13
Tour And Travels

 

छतरपुर

पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में माह सितंबर वर्ष 2023 को पुलिस लाइन परिसर छतरपुर में पुलिस परिवार के बच्चों हेतु आवश्यक आधुनिक सुविधाओं सहित "दिशा स्टूडेंट लर्निंग सेंटर" की शुरुआत की गई थी। अध्यनरत विद्यार्थियों हेतु अनुकूल वातावरण, आवश्यकता अनुसार पाठ्य पुस्तकों, कंप्यूटर सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे एवं इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों की व्यवस्था भी की गई थी। आवश्यकता अनुसार दिशा लर्निंग सेंटर के विस्तारीकरण हेतु अतिरिक्त कक्ष क्रमांक 2 का शुभारंभ किया गया था।

आज पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश पुलिस श्री सुधीर कुमार सक्सेना द्वारा प्रदेश स्तरीय वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गई। सागर संभाग, उज्जैन संभाग के जिलों एवं विशेष सशस्त्र बल बटालियन में आज ई लर्निंग सेंटर का शुभारंभ किया गया। साथ ही छतरपुर जिले सहित अन्य जिलों में पूर्व से संचालित ई लर्निंग सेंटर का निरीक्षण किया गया। सागर ज़ोन के जिला टीकमगढ़, निवाड़ी एवं 10वीं बटालियन सागर तथा जिला देवास, शाजापुर, रतलाम, आगर मालवा, नीमच, 24 बटालियन, 32 बटालियन में ई लर्निंग सेंटर का शुभारंभ किया गया।

छतरपुर जिले में पुलिस लाइन में संचालित पुलिस परिवार के छात्र-छात्राओं के अध्ययन हेतु ई लर्निंग सेंटर के दो कक्ष हैं, 5G फाइबर वाईफाई नेटवर्किंग, सीसीटीवी कैमरा, पेयजल हेतु आर ओ वाटर कूलिंग, फर्नीचर इत्यादि की व्यवस्था है। कंप्यूटर सिस्टम एवं अन्य सॉफ्टवेयर उपयोग में है। पाठ्यक्रम पुस्तकें, समाचार पत्र, मासिक पत्रिका की उपलब्धता है। प्रतियोगी परीक्षाओं एवं इंटरव्यू की प्रैक्टिस भी होती है। छतरपुर ई-लर्निंग सेंटर से 4 अभ्यर्थी शासकीय सेवा में चयनित हो चुके हैं एवं 6 अभ्यर्थी पुलिस आरक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होकर शारीरिक दक्षता परीक्षा में चयनित हुए हैं।

पुलिस महानिदेशक द्वारा छात्र-छात्राओं से संवाद कर शैक्षणिक स्थिति जानी, नियमित रूप से, ईमानदारी व अनुशासन से अध्ययन, प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने हेतु प्रेरित किया। साथ ही पुलिस महानिदेशक द्वारा छात्र-छात्राओं के अध्ययन हेतु शांतिपूर्ण वातावरण की व्यवस्था करने पर पुलिस अधिकारियों, नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी तथा संचालक को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशंसा कर शुभकामनाएं दी गई।

आयोजित वर्चुअल मीटिंग में छतरपुर जिले से पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर रेंज श्री ललित शाक्यवार, पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह, नोडल अधिकारी ई लर्निंग सेंटर छतरपुर रक्षित निरीक्षक पूर्णिमा मिश्रा, सहायक नोडल अधिकारी सूबेदार प्रभा सिलावट, संचालक महिला आरक्षक शिवानी पाठक संबंधित पुलिस अधिकारी एवं ई-लर्निंग सेंटर छतरपुर से छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।