Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

वार्ड नंबर 41 गनियारी छठ पूजा में उमड़ी भीड़

26
Tour And Travels

सिंगरौली
छठ पूजा के दूसरे दिन वार्ड नंबर 41 इंदिरा वार्ड गनियारी तालाब में सूर्यऊंदय के समय अर्घ्य देने माताएं बहनें भारी संख्या में उपस्थित होकर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठी मईया की विधिवत पूजा अर्चना की।
छठ पूजा पंडाल में सभी आगंतुकों एवं श्रद्धालुओं के लिए वार्ड पार्षद गौरी अर्जुनदास गुप्ता की तरफ से चाय बिस्कुट पानी एवं बच्चों के लिए टॉफी का इंतजाम किया गया था। छठ पूजा में आए हुए सभी आगंतुकों एवं श्रद्धालुओं ने पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन दास गुप्ता को बेहतरीन व्यवस्था हेतु धन्यवाद दिया।

छठ पूजा में इनका रहा सराहनीय योगदान

छठ पूजा हेतु व्यवस्था एवं देख रेख में प्रमुख रूप से पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन दास गुप्ता, प्रदीप चौरसिया, मनोज यादव, बबलू शाह, आकाश रजक, अंकित जायसवाल, बच्ची सोनी, गणेश खत्री, संजय गिरी, धनंजय शाह, कमलनयन चौरसिया, पप्पू सिंह, नगर निगम अधिकारी कर्मचारी सहित सफाई कर्मी मौजूद रहे।