Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

शहर में विशेष सशस्त्र बल में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक एएसआइ ने खुद के सिर में सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर खुदकुशी की

12
Tour And Travels

आलीराजपुर
शहर में विशेष सशस्त्र बल में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (एएसआइ) ने खुद के सिर में सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। घटना के समय वे किसी से मोबाइल पर बात कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अचानक रिवाल्वर निकाली और सिर में गोली मार ली। लोग गोली चलने की आवाज सुन पास के मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर एएसआइ के शव के पास रिवाल्वर और मोबाइल पड़े मिले हैं। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच कर रहे है। खुदकुशी का कारण अब तक सामने नहीं आ पाया है।

मामला गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे की है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि मूल रूप से मरीमाता रामबाग कालोनी इंदौर के निवासी एएसआइ रविंद्र परमार विशेष सशस्त्र बल में आलीराजपुर में पदस्थ थे। वे अपनी ड्यूटी से बटालियन कैंप में लोटे थे। यहां वे शासकीय आवास के बाहर किसी से मोबाइल पर बात कर रहे थे। इसी दौरान एकाएक उन्होंने अपनी सर्विस रिवाल्वर निकाली और खुद के सिर में गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुन बटालियन में पदस्थ अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना मिलने के बाद आलीराजपुर में मौजूद इंदौर रेंज ग्रामीण डीआइजी निमिष अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया।

आत्महत्या के कारण का नहीं हुआ खुलासा
कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाया और शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। प्रारंभिक तौर पर पुलिस को आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। इंदौर में रह रहे एएसआइ के स्वजन को पुलिस ने सूचना दे दी है। कोतवाली पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

परिजन के बयान के बाद सुलझेगी गुत्थी
एएसआइ का परिवार इंदौर में था। वह यहां अकेले ही रह रहे थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि एएसआइ तनाव में थे। हालांकि इसका कारण सामने नहीं आ पाया है। कोतवाली थाना प्रभारी शिवराम तरोले ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृत एएसआइ के स्वजन आलीराजपुर पहुंच रहे हैं। परिजन के बयान लिए जाएंगे। घटना के समय एएसआइ किससे बात कर रहे थे, यह सीडीआर से सामने आएगा। मौके से रिवाल्वर व मोबाइल भी बरामद किया है।