Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

न्यूजीलैंड से सीरीज के लिए श्रीलंका की T20 और वनडे टीम का ऐलान

15
Tour And Travels

नई दिल्ली
श्रीलंका की टीम को इसी सप्ताह से न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। इन्हीं दोनों सीरीजों के लिए श्रीलंका की वनडे और टी20 टीम का ऐलान हो गया है। श्रीलंका क्रिकेट सिलेक्शन कमिटी ने टी20 और वनडे सीरीज के लिए जो टीमें चुनी हैं, उनके कप्तान चरित असलंका है। श्रीलंका की टीम पिछले कुछ मैचों से दमदार प्रदर्शन कर रही है, लेकिन देखना ये होगा कि क्या वे न्यूजीलैंड को भी अपनी सरजमीं पर मात दे पाते हैं या नहीं।

दो मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 नवंबर को खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 10 नवंबर को आयोजित होगा। वहीं, वनडे सीरीज की शुरुआत 13 नवंबर से होगी। सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 नवंबर को और तीसरा मुकाबला 19 नवंबर को आयोजित होगा। दो टी20 मैच और पहला वनडे मैच दांबुला में खेला जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच पल्लेकल में आयोजित होना है।
T20I टीम इस प्रकार है

चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, कुसल जनित परेरा, कमिंडु मेंडिस, दिनेश चांदीमल, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्षणा, दुनित वेलालगे, जेफरी वैंडरसे, चमिदु विक्रमसिंघे, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, बिनुरा फर्नांडो और असिता फर्नांडो
वनडे टीम इस प्रकार है

चरित असलंका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, पथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, जनित लियानगे, सदीरा समरविक्रमा, निशान मधुशंका, दुनित वेलालगे, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षणा, जेफरी वैंडरसे, चमिंदु विक्रमसिंघे, असिता फर्नांडो, दिलशान मधुशंका और मोहम्मद शिराज।

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में टेस्ट सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 2-0 से हराया था। वहीं, न्यूजीलैंड ने अब भारत को 3-0 से हराया है। ऐसे में श्रीलंका से टेस्ट का बदला न्यूजीलैंड की टीम सीमित ओवरों की सीरीज में लेना चाहेगी। यही कारण है कि सीरीज बहुत ही ज्यादा रोमांचक होने वाली है।