Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति पहुंचे कपिल शर्मा के शो पर

14
Tour And Travels

मुंबई

इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति पत्नी पत्नी सुधा मूर्ति के साथ कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंचे। इनके साथ इस शो में एक और कपल था और वो थे ज़ोमैटो के को-फाउंडर दीपिंदर गोयल वाइफ ग्रीसिया मुनोज़ के साथ पहुंचे। यहां कपिल शर्मा ने अपने खास अंदाज में इन्हें भी गुदगुदाया और दर्शकों को इनके कई किस्से सुनने को मिले।

यहां पर नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति जहां अपनी 47 साल की शादी की कहानी शेयर की, वहीं गोयल ने अपनी पत्नी के साथ डिलीवरी एजेंट के रूप में अपना अनुभव शेयर किया।

अपकमिंग एपिसोड का एक टीज़र
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' इस वक्त भारत के दो सबसे सम्मानित कपल को लेकर खूब चर्चा में हैं। 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने इस अपकमिंग एपिसोड का एक टीज़र जारी किया, जो कपिल शर्मा द्वारा होस्ट किए जाने वाले दूसरे सीज़न का है। ये एपिसोड शनिवार को प्रसारित होने वाला है ।

कपिल ने नारायण मूर्ति से उनका रिएक्शन जानना चाहा
इस शो में कपिल ने नारायण मूर्ति से उनका रिएक्शन जानना चाहा और पूथा कि जब उन्होंने पहली बार सुधा मूर्ति को देखा तो उन्हें कैसा एहसास हुआ था। तभी, मंच के नीचे से एक तेज़ आवाज़ गूंजती है। कपिल एकदम से चौंक जाते हैं। उन्होंने पूछा कि यह क्या था, जिस पर सुधा ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया- बिल्कुल उनका यही रिएक्शन था।

'जैसे ताज़ी हवा का झोंका आया हो'
मूर्ति ने अपनी मुलाकात याद करते हुए कहा, 'जब वह हमारे घर आईं तो ऐसा लगा जैसे ताज़ी हवा का झोंका आया हो।' सुधा ने मजेदार अंदाज में कहा , 'जवान थे ना (उस समय वह जवान थे)।' उनके इस कॉमेंट में सभी को हंसाया। कपिल शर्मा ने फिर पूछा कि क्या शादी के 47 साल बाद भी उनमें ऐसी ही आदतें विकसित हो गई हैं।

'मैं भी उनकी तरह काम में डूबी हुई हूं'
सुधा मूर्ति ने आगे कहा, 'मैं भी उनकी तरह काम में डूबी हुई हूं और अब मैं समय का बहुत ध्यान रखती हूं। मैं कभी शिकायत नहीं करती। मैं बहुत खराब खाना बनाती हूं, फिर भी वह कभी कुछ नहीं कहते। मूर्ति साहब का वजन तो देखो- मेरे खाना बनाने की बदौलत।' उन्होंने मज़ाक करते हुए कपिल से अपने पति से ये पूछने का आग्रह किया कि उन्होंने उनसे क्या सीखा है।