Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

स्पिन विकेट पर भारत को हरा सकता है पाकिस्तान: वसीम अकरम

22
Tour And Travels

मेलबर्न
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा है कि अगर पाकिस्तान टीम स्पिन विकेट पर भारत के खिलाफ खेलती है तो वह जीत सकती है। अकरम ने कहा कि जिस प्रकार भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड के स्पिनरों के सामने आउट हुए उससे उनकी कमजोरी सामने आ गयी है। ऐेसे में पाक स्पिनर उनपर हावी हो जाएंगे। अकरम ने कहा कि मैं भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज देखना चाहता हूं। अकरम बोले कि, अगर ऐसा हुआ तो ये बहुत बड़ी सीरीज होगी। वहीं इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन से हुई बात के दौरान अकरम ने कहा कि कि पाकिस्तान भारत को टर्निंग ट्रैक पर हरा सकता है। अकरम ने कहा कि, पाकिस्तान के पास अब स्पिन ट्रैक पर भारत को टेस्ट में हराने का अवसर है।
न्यूजीलैंड ने उन्हें घरेलू मैदान पर 3-0 से हराया है। पाक ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 2021 के बाद पहली घरेलू सीरीज जीती है इससे भी अकरम का मनोबल बढ़ा है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद टीम प्रबंधन ने बड़े बदलाव करते हुए सीनियर खिलाड़ियों को आराम देते हुए स्पिनरों को अवसर दिया है। पाक के दो नये स्पिनरों नोमान अली और साजिद खान ने इंग्लैंड के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलायी। इन दोनों ने दो मैचों में 40 में से 39 विकेट लिए। इससे अकरम बेहद प्रभावित है और उनका कहना है कि हमारे पास बेहतरीन स्पिनर हैं जो भारतीय टीम के खिलाफ मुकाबला होने पर घातक साबित होंगे।