Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

मंत्री संजय निषाद ने कहा- अखिलेश यादव सिर्फ ट्विटर पर दिखाई देते हैं और समाज को बांटने का काम करते हैं

17
Tour And Travels

अमेठी
उत्तर प्रदेश के मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर आरोप लगाया कि वह सिर्फ ट्विटर पर दिखाई देते हैं और समाज को बांटने का काम करते हैं।

निषाद ने अमेठी में जिला प्रशासन अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया, “समाजवादी पार्टी और कांग्रेस समाज में नफरत पैदा कर लोगों को बांटने का काम कर रही हैं।” उन्होंने कहा, “सपा और कांग्रेस की सरकारों में किस तरह से दंगे होते थे यह किसी से छिपा नहीं है लेकिन आज आप सब देख रहे हैं कि कहीं दंगा फसाद नहीं हो रहा है।” मंत्री ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बटोगे तो कटोगे' के बयान पर कहा, “बटेंगे नहीं तो आगे बढ़ेंगे सुरक्षित रहेंगे। सपा कांग्रेस ने तो केवल बांटने का काम किया है।”

आदित्यनाथ ने 23 सितंबर को अपनी ‘बटेंगे तो कटेंगे' टिप्पणी दोहराते हुए कहा कि यह फूट ही थी जिसके कारण अयोध्या में ‘आक्रमणकारियों ने राम मंदिर को नष्ट कर दिया' था। इससे पहले, योगी ने शेख हसीना सरकार के पतन से पहले बांग्लादेश में हुई हिंसा के संदर्भ में भी यही टिप्पणी की थी। उन्होंने 26 अगस्त को आगरा में एक उद्घाटन समारोह के दौरान यह नारा लगाया था और लोगों से एकजुट रहने का आग्रह करते हुए कहा था कि बांग्लादेश में जो गलतियां हुई हैं, वे भारत में नहीं होनी चाहिए।