Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

CM योगी बोले मैं तो कहता हूं देश का इतिहास गवाह है जब भी बंटे हैं, निर्ममता से कटे हैं

15
Tour And Travels

रांची

झारखंड में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने सोरेन सरकार में मंत्री रहे आलमगीर आलम के करीबी के घर से भारी मात्रा में कैश बरामद होने पर उनकी तुलना 'औरंगजेब' से कर दी. उन्होंने कहा कि जैसे औरंगजेब ने देश को लूटा था, वैसे ही आलमगीर ने राज्य के गरीबों को लूटा. इसके साथ ही सीएम योगी ने फिर से 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा दोहराया.

झारखंड में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि औरंगजेब ने देश को लूटा था, मंदिरों को नष्ट किया था उसी तरह झारखंड मुक्ति मोर्चा का एक मंत्री था… आलमगीर आलम… जिसके घर से नोटों की गड्डियां मिली थीं. ये पैसा झारखंड के गरीबों का था, जिसे लूटकर जमा किया गया था.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि मंत्री के साथ-साथ नौकरों, रिश्तेदारों के घरों से भी कैश बरामद हुआ था. ये सब झारखंडवासियों का पैसा था. लूट का इससे घटिया स्तर और दूसरा कहीं नहीं देखा जा सकता.

एक रहिए और नेक रहिए: सीएम योगी

सीएम योगी ने मंच से बोलते हुए जनता से कहा कि अपनी ताकत का एहसास करवाइए, जातियों में बंटना नहीं है, जाति के नाम पर कुछ लोग आपको बांटेंगे, कांग्रेस और विपक्ष यही काम करती है. ये लोग बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्या को बुला रहे हैं. एक दिन ये लोग आपको घर के अंदर घंटी और शंख भी नहीं बजाने देंगे. इसलिए एक रहिए और नेक रहिए. मैं तो कहता हूं कि देश का इतिहास गवाह है जब भी बंटे हैं, निर्ममता से कटे हैं.

माफियाओं का सफाया: सीएम योगी

झारखंड के कोडरमा में बोलते हुए सीएम योगी ने माफियाओं को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि 2017 के बाद यूपी में जो बुलडोजर चलना शुरू किया, उसके बाद से कुछ जेल में हैं और कुछ का राम नाम सत्य हो गया है. यूपी से माफिया का सफाया हो गया है, जैसे गधे के सिर से सींग गायब हो जाता है वैसे ही.

आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम सोरेन सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री रहे आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर चुकी है. 6 मई को ईडी ने आलमगीर आलम के ठिकानों पर छापेमारी कर 30 करोड़ रुपये से अधिक कैश बरामद किया गया था. इतनी बड़ी मात्रा में कैश मिलने के बाद ईडी ने नोटों को गिनने के लिए कई मशीनें मंगाई थी. अधिकारियों ने जहांगीर आलम के फ्लैट से कुछ आभूषण और दस्तावेज भी बरामद किए थे.

गौरतलब है कि सीएम योगी से पहले असम के सीएम हिमंता सरमा ने भी आलमगीर आलम पर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि वर्तमान सोरेन सरकार को मंत्री इरफान अंसारी और आलमगीर आलम जैसे लोगों ने अपने कब्जे में ले रखा है. आलमगीर के घर से अकूत संपत्ति बरामद की गई फिर भी उनकी पत्नी को कांग्रेस ने टिकट दे दिया. इरफान अंसारी महिला विरोधी बयान दे रहे हैं लेकिन उन्हें भी कांग्रेस टिकट दे रही है.