Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

सरकार 65 हजार लोगों का आधार कार्ड कैंसिल कर सकती है, 14 दिसंबर अंतिम डेडलाइन

24
Tour And Travels

नई दिल्ली
आधार कार्ड उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर है। सरकार 65 हजार लोगों का आधार कार्ड कैंसिल कर सकती है। दरअसल, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 10 साल या उससे पुराने आधार कार्ड में जानकारी अपडेट कराने के लिए मुफ्त ऑनलाइन सुविधा प्रदान की है।

केंद्र सरकार ने आधार में जानकारी अपडेट करने के लिए कई बार डेडलाइन बढ़ाई है, लेकिन अब भी हजारों लोगों ने यह काम नहीं कराया है। भोपाल में ऐसे करीब 65 हजार लोगों का आधार कार्ड कैंसिल हो सकता है, जिन्होंने अब तक अपने आधार में अपडेट नहीं किया है। इसके लिए ‘MyAadhaar’ पोर्टल पर जाकर जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

क्यों जरूरी है आधार अपडेट?
आधार कार्ड आज एक महत्वपूर्ण पहचान पत्र बन गया है, जिसका उपयोग सरकारी योजनाओं से लेकर बैंक खाता खुलवाने तक में किया जाता है। 10 साल पुराने आधार में आपके पते और तस्वीर में बदलाव हो सकता है। जानकारी अपडेट कराने से धोखाधड़ी पर रोक लगेगी और सटीक जनसंख्यिकी जानकारी प्राप्त होगी।

14 दिसंबर डेडलाइन?
UIDAI ने 10 साल पुराने आधार में जानकारी अपडेट के लिए 14 दिसंबर तक का समय दिया है। इससे पहले डेडलाइन को तीन बार बढ़ाया गया था: पहले 14 मार्च, फिर 14 जून, और उसके बाद 14 सितंबर। अब 14 दिसंबर अंतिम डेडलाइन मानी जा रही है।

कैसे करें आधार कार्ड अपडेट?
‘MyAadhaar’ पोर्टल पर जाएं: यहां लॉगिन करके अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
जरूरी दस्तावेज अपलोड करें: अपनी पहचान और पते के लिए नए दस्तावेजों को अपलोड करें।
फ्री ऑनलाइन अपडेशन: यह सेवा मुफ्त है, जिसका लाभ उठाते हुए जल्द से जल्द अपडेट कराएं।

आधार कार्ड अपडेट के लिए जरूरी दस्तावेज
    राशन कार्ड
    मतदाता पहचान पत्र
    निवास प्रमाण पत्र
    जन-आधार कार्ड
    मनरेगा/एनआरईजीएस जॉब कार्ड
    श्रम कार्ड
    भारतीय पासपोर्ट
    पैन/ई-पैन कार्ड
    सीजीएचएस कार्ड
    ड्राइविंग लाइसेंस

आधार कार्ड को अपडेट कराकर आप अपनी पहचान को सुरक्षित और अद्यतन बनाए रख सकते हैं। इसके अलावा, इससे सरकारी योजनाओं का लाभ लेना भी सुगम हो जाएगा।