Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

धनबाद में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार : डीडीसी

27
Tour And Travels

धनबाद

 झारखंड विधानसभा चुनाव में धनबाद जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में 20 नवंबर को चुनाव होगा एवं  23 नवंबर 2024 को गणना होगा ।
 धनबाद जिला प्रशासन के डीडीसी सादात अनवर ने एक इंटरव्यू में कहा कि, धनबाद में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. कुछ चीजें अन प्रोसेस में हैं । टुंडीविधानसभा के माओवादी बहुल क्षेत्र के रूप में  चिन्हित एरिया में भी  शांतिपूर्ण निर्वाचन कराने के लिए जिला प्रशासन तैयार है। जहां पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि,  धनबादवासी के
 मतदाता भयमुक्त होकर मतदान कर सकेंगे।  जिला प्रशासन सभी पहलुओं पर नजर रखे हुए है। डीडीसी सादात अनवर ने कहा, इस बार यूनिक बूथ भी बनेगा.   यह बूथ विशेष रूप से आदिवासी क्षेत्र चलकरी में किया जाएगा। 

महिलाओं के लिए 19 पिंक बूथ भी होंगे.  इसके लिए महिला मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.  युवाओं के लिए भी एक बूथ होगा। डीडीसी ने कहा, दिबांग बूथ भी होगा जिससे  वे आसानी से मतदान कर सकें, इसकी व्यवस्था की जा रही है।  डीडीसी ने कहा, इस बार  महिलाओं के लिए 25 पर्दानशीन बूथ बनाए जा रहे हैं।  वोट कराने के लिए यहां महिला वोट कर्मी  पी2, पी3 की नियुक्ति कर दी गयी है.  उन्होंने कहा कि धनबाद, निरसा, सिंदरी. टुंडी, बाघमारा और झरिया समेत छह विधानसभा क्षेत्रों में 2372 बूथ होंगे.  कुल मतदाताओं की संख्या 20 लाख, 75 हजार, 869 लोग हैं.  एक सवाल के जवाब में डीडीसी ने कहा कि हर बूथ पर पेयजल, बिजली आदि सभी मूल भूत  सुविधाएं की व्यवस्था होगी। जिला प्रशासन पूरी तरह इस पर काम कर रहे हैं।    ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो । धनबाद वासियों के लिए आपका क्या संदेश है.

 पूछे जाने पर डीडीसी सादात अनवर ने कहा कि,  लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी को मतदान के लिए आगे आना चाहिए ।   मतदाता भयमुक्त होकर मतदान कर सकें। इसके लिए  निर्वाचित पदाधिकारियों को नियमित रूप से दिशा-निर्देश दिये जा रहे हैं.  एक अन्य प्रश्न के उत्तर में  उन्होंने कहा,  निर्वाचन कराने के जहां जहां कुछ कुछ काम बाकी हैं उसपर भी जिला प्रशासन नियमित
रूप से काम कर रहे है।