Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राजस्थान-झुंझुनूं में सीआरपीएफ जवान की दिवाली पर घर आते समय सड़क हादसे में मौत

31
Tour And Travels

झुंझुनूं.

दीपावली पर बड़े अरमानों के साथ अपने परिवार से मिलने घर आ रहा सीआरपीएफ जवान एक सड़क हादसे का शिकार हो गया। झुंझुनूं जिले के पिलानी में गुरुवार देर शाम एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें सीआरपीएफ जवान की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जसवीर सिंह ने पिलानी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें बताया है कि मेरे बहनोई रामकिशन पुत्र गुलाब सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी दोबडा जो कि सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर-2 में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे।

जसवीर सिंह ने पिलानी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर-2 में कॉन्स्टेबल 31 अक्तूबर को छुट्टी लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान शाम 7:15 बजे डूलानिया पीपली के बीच फौजी धर्म कांटा के पास एक ट्रक सड़क के बीच खड़ा हुआ था। ट्रक ड्राइवर ने लापरवाही बरतते हुए इस ट्रक को खड़ा कर रखा था, जिसके पीछे न ही कोई रिफलेक्टर पट्टी ओर न ही इंडीकेटर जला हुआ था, जिसके कारण ट्रक दिखाई नहीं दिया और बाइक ट्रक से जा टकराई। उसके बाद किसी राहगीर ने फोन पर हादसे की जानकारी घर वालों को दी, जिसके बाद घायल जवान को पिलानी के निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने दोबडा निवासी सीआरपीएफ जवान रामकिशन मेघवाल पुत्र गुलाब सिंह को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद शव को अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया। शव परिजनो को सौंप दिया। सीआरपीएफ जवान रामकिशन का उनके पैतृक गांव पिलानी के दोबडा में सैन्य सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार किया गया।