Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

पटाखे पर सवाल उठाने वालों को बागेश्वर बाबा ने दिखाए तेवर, कहा ऐसे लोग बकरीद पर सवाल क्यों नहीं उठाते

19
Tour And Travels

छतरपुर
 दिवाली पर पटाखा छोड़ने को लेकर कई लोग सवाल उठा रहे हैं। साथ ही प्रदूषण की वजह से पटाखा नहीं छोड़ने की सलाह दे रहे हैं। इसे लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कड़क तेवर दिखाए हैं। उन्होंने कहा है कि हम दोपक्षीय बात करने वालों पर ही सुतली बम रख देंगे। बागेश्वर बाबा ने कहा है कि लोग जमकर दिवाली पर पटाखे फोड़ें।

हिंदू धर्म के त्यौहार पर होने लगती है ऐसी बात

बाबा बागेश्वर ने पहले लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। इसके बाद कहा है कि दिवाली को अच्छे से मनाओ। पटाखों को लेकर उठ रहे सवाल पर बागेश्वर बाबा ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है। उन्होंने कहा कि जब भी हिंदू धर्म की बात आती है तो उनके त्यौहार पर लोग सवाल उठाने लगते हैं। कभी कानून की बात होने लगती है तो कभी रोक लगाने की बात।

गरीबों में बांट दें तो भला हो जाएगा

इसके साथ ही पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमने कल ही एक खबर देखी कि दिवाली पर दीए में इतने तेल और घी जलाए जाते हैं। इसे अगर गरीबों में बांट दें तो भला हो जाएगा। अब महा मूर्खानंद को कहना चाहते हैं कि इस देश में बकरीद भी तो होती है। बकरीद को भी बंद करवा दो। लाखों रुपए के जो बकरे काटे जाते हैं उन रुपए को गरीबों में बांट दो। इससे जीव हिंसा पर भी रोक लगेगी।

न्यू ईयर पर भी तो फोड़ते हैं पटाखा

इसके साथ ही बागेश्वर बाबा ने कहा कि दिवाली के पटाखे पर लोग सवाल उठा रहे हैं। लेकिन वे लोग हैप्पी न्यू ईयर के नाम पर जो पटाखे छोड़े जाते हैं, उन पर तो कई सवाल नहीं उठाता है। पूरी दुनिया में उस समय पटाखे फूटते हैं ये ज्ञान देने वाले लोग चुप क्यों रहते हैं। उस समय का क्या कोई प्रदूषण नहीं होता है लेकिन दिवाली आते ही सारी चीजें शुरू हो जाती हैं। होली में पानी खराब होने लगता है। खून खराबा होता है तो ये लोग ज्ञान नहीं देते हैं। ऐसे लोग उस समय कानून लाने की बात नहीं करते हैं।

दोपक्षीय बात करने वालों पर सुतली बम रख दें

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि ऐसे दो पक्षीय लोगों पर सुतली बम रख दें। मैं सुतली बम खरीदकर लाया हूं। उन्होंने कहा कि हम तो सुतली बम खरीदकर लाए हैं। हम सभी लोग अच्छे से दिवाली मनाएं।