Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

मुख्यमंत्री आज दिलाई राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ, रन फॉर यूनिटी का किया शुभारंभ

25
Tour And Travels

भोपाल
 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने टीटी नगर स्टेडियम भोपाल पहुंच गए है, वे राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई । साथ ही "रन फॉर यूनिटी" को हरी झंडी दिखाई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने "मन की बात" कार्यक्रम में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती "राष्ट्रीय एकता दिवस पर होने वाली रन फॉर यूनिटी" इस बार 29 अक्टूबर को आयोजित करने की घोषणा की है। टी.टी. नगर खेल स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री, विश्वास कैलाश सारंग, विधायक भगवान दास सबनानी, महापौर मालती राय, अपर मुख्य सचिव श्रीमती स्मिता भारद्वाज घाटे आदि मौजूद है।

टीटी नगर खेल स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, अपर मुख्य सचिव स्मिता भारद्वाज घाटे सहित अन्य जन-प्रतिनिधि शामिल रहे । मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस पर होने वाली रन फॉर यूनिटी इस बार 29 अक्टूबर को आयोजित करने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने और देश की एकता के मंत्र के साथ ही फिटनेस के मंत्र को भी हर तरफ फैलाने की अपील की है। राष्ट्रीय एकता दिवस पर होने वाली शपथ और रन फॉर यूनिटी के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जिलों में भी इन आयोजन को और आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा है। जिन जिलों में विधानसभा उप चुनाव की प्रक्रिया चल रही है, वहाँ आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।

खेल संचालक रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि रन फॉर यूनिटी खेल स्टेडियम से शुरू होकर कमला नेहरू स्कूल होकर टॉप एण्ड टाउन, रोशनपुरा चौराहा से वापस अपैक्स बैंक होते हुये खेल स्टेडियम पहुंचेगी, जहां उसका समापन होगा। रन फॉर यूनिटी में हजारों की संख्या में युवा, खिलाड़ी, कोच, स्कूली बच्चे, टीचर्स आदि शामिल होंगे।

वहीं, मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में प्रात: 9 बजे एकता, अखंडता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए '' राष्ट्रीय एकता दिवस'' की शपथ दिलाई जाएगी। मंत्रालय सहित सतपुड़ा, विंध्याचल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहंगे।