Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राजस्थान-सिरोही में 95 लीटर हथकढ़ शराब की साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

20
Tour And Travels

सिरोही.

जिले में कच्ची शराब एवं मादर्थ पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबूरोड रीको थानाधिकारी सीताराम की अगुवाई में पुलिस टीमों ने सियावा, मालियावास व सुलियाफली के जंगलों में अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर हथकढ़ शराब बनाने की भट्टियों सहित करीब 3000 लीटर शराब (वाश) नष्ट की।

इस कार्रवाई में पुलिस ने 20 लीटर हथकढ़ शराब बरामद कर जामतसिंह पुत्र अनूपसिंह तथा हीरा पुत्र मोती गरासिया को गिरफ्तार कर बिना अनुज्ञापत्र के 10 लीटर तथा 1 अन्य मामले में 10 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की है। दूसरी कार्रवाई रोहिड़ा पुलिस द्वारा की गई जिसमें थानाधिकारी जितेन्द्रसिंह की अगुवाई में टीम द्वारा रोहिडा जोड में एक रहवासी के मकान से 75 लीटर हथकढ़ शराब को जब्त कर देवीलाल पुत्र लालाजी गमेती भील को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान थाना हल्का के अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 20 हजार लीटर वॉश नष्ट की गई। इस कार्रवाई में पुलिस थाना रोहिड़ा के सहायक उपनिरीक्षक छैलसिंह, कांस्टेबल श्रवण कुमार, शंकरलाल, विनोद कुमार एवं सरूपाराम सम्मिलित रहे। दीपावली एवं अन्य त्योहारों के मद्देनजर पुलिस द्वारा शुरू किया गया यह अभियान लगातार जारी रहेगा।