Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राज्य शासन ने सागर, रीवा और ग्वालियर के EOW SPs के तबादले किए

35
Tour And Travels

भोपाल

मध्य प्रदेश में एक बार फिर से आधी रात को पुलिस अफसरों के तबादले किए गए हैं। इनमें शासन ने सागर, रीवा और ग्वालियर के ईओडब्ल्यू एसपी समेत 7 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। बताया गया कि सभी 7 अफसर राज्य पुलिस सेवा के हैं। आदेश रात के 12 बजे जारी हुआ। ये पुलिस अधिकारी प्रदेश के सागर, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रीवा, मुरैना और बालाघाट के पुलिस अफसर हैं। देर रात शासन ने इनके तबादले किए हैं।

इन अधिकारियों के हुए ट्रांसफर

एसपी पीटीएस (सागर) दिनेश कुमार कौशल को जोनल पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा रीवा भेजा गया है। जबकि इंदौर के साइबर एसपी जितेंद्र सिंह को एटीएस एसपी (ATS SP) इंदौर बनाया गया है। एसपी विपुस्था लोकायुक्त संगठन रीवा, गोपाल सिंह धाकड़ को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना बनाया गया है।

इन जिलों का मिला चार्ज

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना अरविंद सिंह ठाकुर को एसपी ईओडब्लू रीवा की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा रीवा के पुलिस अधीक्षक विपुस्था, लोकायुक्त संगठन रीवा एसपी गोपाल सिंह धाकड़ को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना बनाया गया है। एसपी ईओडब्लू (ग्वालियर) बिट्‌टू सहगल को उप सेनानी 13वीं वाहिनी विसबल ग्वालियर बनाया गया। सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय भोपाल दिलीप सिंह तोमर को एसपी ईओडब्लू ग्वालियर बनाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑपरेशन बालाघाट देवेंद्र कुमार यादव को एसपी ईओडब्लू सागर बनाया गया है।