Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राजस्थान-भरतपुर में बदमाशों ने शराब की दुकान से लाखों का माल चुराया

22
Tour And Travels

भरतपुर.

चोरों को जब शराब की हुड़क लगी तो उन्होंने शराब की दुकान पर धाबा बोल दिया। बदमाश दुकान के ताले तोड़कर शराब चोरी कर ले गए। चोरी करते की ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इस शराब की दुकान से एक महीने के अंदर दो बार चोरी हो गई। बदमाश करीब एक लख रुपये की शराब निकाल कर ले गए।

मामला भरतपुर जिले के नदबई विधानसभा क्षेत्र के लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव हंतरा का है। शराब के शौकीनों ने एक शराब की दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों की शराब चोरी कर ली। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर दुकान के ताले तोड़ते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं चोर वारदात छुपाने के लिए सीसीटीवी कैमरे को तोड़ते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। इसी शराब की दुकान में एक महीने में यह दूसरी बार चोरी की घटना हुई है। घटना के बाद पीड़ित दुकान मालिक ने लखनपुर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार हंतरा थाना लखनपुर निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र घनश्याम जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पीड़ित की गांव हंतरा  स्थित शराब की दुकान है। रविवार रात करीब एक बजे उसकी शराब की दुकान पर 4-5 अज्ञात व्यक्ति आए और दुकान का ताला तोड़कर लगभग एक लाख रुपये की शराब चुरा ले गए। जब दुकान के सेल्समैन करतार एवं सत्यभान सुबह दुकान पर पहुंचे। तो चोरी की वारदात का पता चला। जिसके बाद पीड़ित दुकान मालिक ने तुरंत सीसीटीवी कैमरे खंगाले। तो पूरी वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसे देख पीड़ित के होश उड़ गए। घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे की मदद से अज्ञात चोरों के सुराग लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली सकी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने बताया कि उसकी दुकान में 17 सितंबर को भी चोरी की वारदात हो चुकी है। यहां चोर 60 हजार रुपये नकद एवं 50 हजार रुपये की शराब चोरी कर ले गए थे, लेकिन उस चोर की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।