Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बिहार-गोपालगंज में पाक-चीन सहित कई देशों से मनी की लॉन्ड्रिंग का साइबर अपराधी गिरफ्तार

24
Tour And Travels

गोपालगंज.

गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थानाक्षेत्र के कृतपुरा गांव से पुलिस ने एक ऐसे साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग का काम करता था। गिरफ्तार साइबर अपराधी का नाम अतुल कुमार सिंह है। पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड, पासबुक और 24,000 रुपये नकदी बरामद की हैं।

यह अपराधी चीन, रूस, पाकिस्तान, नाइजीरिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे कई देशों के वाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़कर भारतीय डाटा विदेशों में भेजता था और मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल था। गोपालगंज साइबर थाना पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों से संपर्क साधा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि अपराधी क्रिप्टो करेंसी और बिटकॉइन के जरिए विभिन्न देशों में पैसे का लेन-देन करता था। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी कई विदेशी नागरिकों को भारत का डाटाबेस भी शेयर कर रहा था, जिसके जरिए वे विदेशी नागरिक क्रिप्टो और बिटकॉइन के जरिए पैसे की मंगाई करते थे। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि अतुल कुमार सिंह ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान साइबर अपराध की दुनिया में कदम रखा था। हैदराबाद के साइबर सेल की टीम जब उसके पीछे पड़ी, तो वह अपने गांव कृतपुरा लौट आया और भोले-भाले ग्रामीणों के बैंक खाते खुलवाकर साइबर फ्रॉड का धंधा शुरू कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी कई अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधियों के संपर्क में था। आरोपी ने टेलीग्राम के माध्यम से भी कंपनियों से जुड़े लोगों का डाटा विदेशों में शेयर किया था। पुलिस ने जब मोबाइल की जांच की तो चीन, रूस, दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका के लोगों के साथ डाटा साझा करने के सबूत मिले। फिलहाल आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में छापामारी की जा रही है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।