Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

पंजाब में 2 बच्चों की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई, पैर पसार रही यह बीमारी

27
Tour And Travels

जालंधर
2 बच्चों की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिले के डेंगू पॉजिटिव रोगियों की संख्या 76 पर पहुंच गई है जिनमें से 53 रोगी शहरी तथा 23 ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं।

जिला एपिडैमोलोजिस्ट डॉ. आदित्य पाल ने बताया कि शनिवार को डेंगू संदिग्ध 10 रोगियों के सैंपल टैस्ट किए गए और इनमें से 4 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले के पॉजिटिव आने वाला 13 एवं 16 वर्षीय बच्चा बस्ती शेख का रहने वाले हैं जबकि 2 रोगी किसी अन्य जिले से संबंधित हैं।

डॉ. आदित्य ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की एंटी लारवा टीमों ने शनिवार को 2,919 घरों में सर्वे किया और उन्हें 4 स्थानों पर डेंगू ज्वर फैलाने वाले मच्छरों का लारवा मिला। विभाग की टीमें जिले में अब तक 3,59,150 घरों का सर्वे कर चुकी है और उन्हें इस दौरान 1,080 स्थानों पर लारवा मिला जिसे उन्होंने पूरी तरह नष्ट करवा दिया।