जमुई.
जमुई जिले के मलयपुर थानाक्षेत्र में शुक्रवार की रात एक प्रेमी जोड़े को नदी किनारे मिलना महंगा पड़ गया। दरअसल, स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें मिलते पकड़ लिया और जबरन उनकी शादी करवा दी। यह घटना पतौना गांव के किऊल नदी के किनारे की है, जहां ग्रामीणों ने दोनों को एक झाड़ी में मिलने के दौरान रंगे हाथों पकड़ लिया।
घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, युवक (प्रेमी) की पहचान खैरा थानाक्षेत्र के मांगो बंदर गांव निवासी शंभू ठाकुर के बेटे रंजन ठाकुर के रूप में हुई है। जबकि युवती (प्रेमिका) मलयपुर थानाक्षेत्र के विनोद ठाकुर की बेटी रितु कुमारी है। बताया जा रहा है कि दोनों कई महीनों से एक-दूसरे के संपर्क में थे और चोरी-छिपे मिलने आते थे। शुक्रवार की रात, जब रंजन अपनी प्रेमिका रितु से मिलने नदी किनारे पहुंचा, तो ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ गई। उसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर उनकी जमकर पिटाई की और फिर युवक से जबरन युवती की मांग में सिंदूर भरवाया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे ग्रामीणों के दबाव में दोनों की शादी कराई गई। इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया, जिससे यह घटना चर्चा में आ गई।
परिजनों ने की कोर्ट में शादी
घटना की सूचना मिलने के बाद दोनों के परिजन भी मौके पर पहुंचे। अगले दिन, शनिवार की सुबह दोनों पक्षों के परिवार जमुई कोर्ट पहुंचे, जहां हिंदू रीति-रिवाज के साथ विधिवत तरीके से दोनों की शादी संपन्न कराई गई। इस प्रकार इस घटना का अंत पारिवारिक सहमति से हो गया। वहीं, मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि इस मामले में अब तक किसी भी पक्ष से कोई औपचारिक शिकायत नहीं आई है। अगर कोई शिकायत दर्ज की जाती है, तो मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय
इधर, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और गांव के लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि इस घटना से साफ होता है कि आज भी ग्रामीण इलाकों में प्रेम संबंधों को लेकर पारंपरिक और कठोर रुख अपनाया जाता है, जहां प्रेमियों को इस प्रकार सार्वजनिक रूप से अपमानित और जबरन शादी के लिए मजबूर किया जाता है।