Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

जयंत पुलिस ने नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर उसके साथ अनैतिक कार्य करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

16
Tour And Travels

सिंगरौली
पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता, जिला सिंगरौली के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा, एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री पी०एस०परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विन्ध्यनगर श्रीमती अर्चना द्विवेदी की सतत् निगरानी में चौकी प्रभारी जयंत श्री सुधाकर सिंह परिहार एवं उनकी टीम को नाबालिक से अनैतिक कार्य करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली

प्रकरण का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 30.09.2024 को फरियादिता निवासी जैतपुर चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी लड़की उम्र-17 वर्ष 08 माह घर से बैढन आयुष्मान कार्ड बनवाने गयी थी, जो वापस नही आयी, जिसकी पता तलाश आस पडोस एवं नाते रिश्तेदारी में किये लेकिन बच्ची का कही कोई पता नही चला है। मुझे संदेह है कि नवजीवन बिहार का संजय साकेत मेरी बच्ची को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 137(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी की पता तलाश की गई जो दिनांक 17.08.2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि गुमशुदा थाना विन्ध्यनगर के इलाहाबादी होटल के पास खडी है, जिस पर तत्काल उसके परिजनो सहित मौके पर पहुंच कर गुमशुदा को दस्तयाब किया। धारा 180 बीएनएसएस के तहत गुमशुदा का कथन कराया गया एवं धारा 183 बीएनएसएस का कथन माननीय न्यायालय से कराया गया जिस पर गुमशुदा द्वारा बताया गया कि आरोपी उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया था। तथा कई बार शारीरिक संबंध बनाना बताया गया जिस पर प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध धारा 87, 64 (1) बीएनएस एवं 3/4 (1) पाक्सो एक्ट इजाफा किया गया तथा आरोपी की लगातार तलाश की गई जो दिनांक 17.10.2024 को खुटार थाना बैढन में दस्तयाब हुआ जिससे घटना के संबंध में पूछतांछ की गई जिस पर आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया, जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है, जिसे माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

सराहनीय भूमिका – चौकी प्रभारी जयंत उनि श्री सुधाकर सिंह परिहार, सउनि राजवर्धन सिंह, उत्तम सिंह, श्यामबिहारी द्विवेदी, सउनि रवि गोस्वामी, प्र०आर०-सुनील मिश्रा, कुनाल सिंह, प्र०आर० सतीश मिश्रा, सिरदेलाल उइके, आर० महेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही।