Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

खुदको रेलवे का ठेकेदार बताकर करता था लाखों की चोरी

32
Tour And Travels

कोरबा

 रेलवे ब्रिज निर्माण कार्य में लगी कंपनी के लोहे की प्लेट लूट कर आरोपित भाग गए। पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अभी तक पांच आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। ग्राम तेंदूभाठा में रेलवे ब्रिज बनाने का काम मेसर्स केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी द्वारा किया जा रहा है।

कंपनी के नवागांव कटघोरा निवासी विभस डे ने 14 सितंबर को जटगा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनकी कंपनी के कैंप से लोहे के बाटम इंनर स्पलाइस प्लेट व स्पलाइस आठ प्लेटों को अज्ञात लूटेरे लूटकर भाग गए। मामला दर्ज कर पुलिस ने विवेचना की, तो पता चला कि शासकीय प्राथमिक शाला कटोरी नगोई के सामने से बोलेरो का वाहन क्रमांक सीजी 10 एएच 9017 से आरोपित लूट का सामान लेकर गए हैं।

इस पर पुलिस ने पतासाजी कर शेष कुमार श्याम 21 वर्ष निवासी ग्राम बनखेता चौकी जटगा, शेष पाल चौहान 18 वर्ष निवासी डग्गूपारा ग्राम पुटुवा, सूरज कंवर 19 वर्ष निवासी बरबसपुर जटगा तथा मोहीत कुमार यादव 20 वर्ष निवासी बरबसपुर को 14 सितंबर को ही गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया था, पर प्रकरण का मुख्य आरोपित इंद्रपाल साहू व विनोद आर्मो फरार हो गया था, जिसकी पतासाजी पुलिस कर रही थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने टीम बना कर फरार आरोपित इंद्रपाल साहू निवासी कटोरी नगोई को राजधानी रायपुर में घेरा बंदी कर पकड़ा और कोरबा लेकर आई।

लूट का सामान केशलपुर के जंगल से बरामद
पूछताछ कर आरोपित के कब्जे से लूट का सामान तीन लोहे के प्लेट को केशलपुर के जंगल से बरामद किया गया। तदुपरांत आरोपित को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपित इंद्रपाल साहू के खिलाफ पूर्व में पुलिस सहायता केंद्र जटगा धारा 379, 34, धारा 394, 506 तथा थाना भटगांव जिला सूरजपुर में धारा 379, 34 चोरी लूट का अपराध कायम कर चालान पेश किया गया है।