Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बिहार-बेगूसराय में अपराधियों ने घर में घुसकर की गोलीबारी, पांच गंभीर घायल

16
Tour And Travels

बेगूसराय.

बेगूसराय जिले के मटिहानी थानाक्षेत्र के रामदीरी भवानंदपुर गांव में अपराधियों ने घर में घुसकर गोलीबारी और मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। इस हमले में प्रमोद सिंह नामक व्यक्ति के दोनों पैरों में गोली लगी है, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल लोगों का इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, 12 अक्तूबर को पहले भी अपराधियों ने इसी परिवार के सदस्यों पर हमला किया था, जिसमें परिवार के कई लोग घायल हुए थे। उस हमले के बाद मामला मटिहानी थाने में दर्ज कराया गया था, जिसके बाद से अपराधी बौखलाए हुए थे। मंगलवार को जब प्रमोद सिंह और उनके बेटे अमन कुमार घर जा रहे थे, तभी रास्ते में पंकज सिंह, चंदन सिंह, दीपक कुमार, फंटूश कुमार और देवेंद्र सिंह ने उन्हें घेर लिया। फिर केस वापस लेने की धमकी देते हुए उन पर हमला कर दिया। अमन कुमार ने बताया कि अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की, जिसमें उनके पिता प्रमोद सिंह को पैरों में गोली लगी। किसी तरह भागकर वे घर पहुंचे, लेकिन अपराधी भी उनके पीछे-पीछे घर पहुंच गए। फिर घर में घुसकर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पूरे परिवार की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस दौरान घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग भी की गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई थी। लेकिन परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस की देरी के कारण अपराधी आसानी से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि अपराधी पहले भी उन पर हमला कर चुके हैं और केस वापस लेने के लिए लगातार धमकी दे रहे थे।