Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

गौरेला ब्लॉक में पेड़ पर लटक कर प्रेमी जोड़े ने कर ली आत्महत्या

40
Tour And Travels

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही

जिले के गौरेला ब्लॉक में प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली. दोनों 18 से 20 वर्ष के थे, जिन्होंने खेत के पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. गौरेला पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मामला गौरेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेवसा पंचायत के मदरवानी गांव का है.

एडिशनल SP ओम चंदेल ने बताया कि पुलिस ने दोनों के परिजनों से पूछताछ की. पूछताछ में परिवार वालों ने बताया कि दोनों रविवार रात में ही बिना बताए घर से निकल चुके थे. सुबह गांव वालों ने घटना की जानकारी दी तब मामले का पता चला. इससे पहले दोनों ने अपने परिवार वालों को अपने प्रेम संबंध के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी और न ही ये बताया कि ऐसा कोई कदम उठा सकते हैं. अब तक दोनों परिवारों के बीच कोई वाद-विवाद की कोई स्थिति भी नहीं हुई है. हालांकि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. जांच पूरी होने के बाद जानकारी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.