Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा द्वारा 5 सूत्रीय मांगो के लिए मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

25
Tour And Travels

छत्तीसगढ़
शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जिला रायपुर के शिक्षकों ने अपने पूर्व लंबित मांगों एवं लंबित मंहगाई भत्ते को लेकर आज दिनांक 14 अक्टूबर 2024 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय छत्तीसगढ़ शासन ,माननीय शिक्षा मंत्री महोदय छत्तीसगढ़ शासन ,माननीय वित्त मंत्री महोदय, श्रीमान मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन ,श्रीमान सचिव स्कूल शिक्षा विभाग ,श्रीमान सचिव वित्त विभाग, श्रीमान संचालक लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ के नाम  संयुक्त कलेक्टर रजक जी व जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर विजय कुमार खंडेलवाल को सैंकड़ो की संख्या में उपस्थित होकर शिक्षकों ने संघर्ष मोर्चा के बैनर तले ज्ञापन सौंपा।
मोर्चा के जिला संयोजक ओमप्रकाश सोनकला, भानुप्रताप डहरिया ने बताया की एलबी संवर्ग के शिक्षकों की बहुत पुरानी मांगे हैं जो आज दिनांक तक लंबित है जिसमें मोदी जी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति  दूर कर समस्त एल बी संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान किया जावे, समतुल्य वेतनमान पुनरीक्षित वेतनमान में सही एलपीसी जारी कर  वेतन का निर्धारण किया जाए, पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग के पुरानी पेंशनों को निर्धारित करें एवं भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के समान 35 वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किया जावे ।माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा सभी पात्र एलबी संवर्ग के शिक्षकों के लिए क्रमोन्नति समयमान का विभागीय आदेश किया जावे ।शिक्षक व कर्मचारियों को केंद्र के समान 1 जनवरी 2024 से 4% महंगाई भत्ता दिया जाए तथा जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ते के एरियर्स राशि का समायोजन जीपीएफ – सीजीपीएफ खाते में किया जाए।

 ज्ञापन सौपने वालो मे मोर्चा के जिला संचालक द्वय ओमप्रकाश सोनकला व भानुप्रताप डहरिया,आयुष पिल्ले,जीतेन्द्र मिश्रा,कन्हैया कंसारी, अतुल शर्मा,, गोपाल वर्मा,बुद्धेश्वर बघेल, रविंद्र सॉन्ग सुरतान,मनोज मुछावड, अब्दुल आसीफ खान, मदन वर्मा, कृष्ण कुमार जांगड़े,प्रफुल्ल मांझी, संतोष सोनवानी, रमेश साहू,ममता डहरिया,जितेंद्र निषाद, इंद्रकुमार देवांगन, वर्षा दुबे सहित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।