Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

दमोह में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 52 कार्टून पटाखे के जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

27
Tour And Travels

दमोह

मध्य प्रदेश के दमोह में पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए 52 कार्टून पटाखे जब्त किए। इसके साथ ही 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया। बरामद किए गए सामान की कीमत एक लाख 75 हजार बताई जा रही है।

हटा थाना पुलिस ने बीती रात हटा नगर के गौरीशंकर वार्ड के रहवासी इलाके में दो घरों में पटाखा और विस्फोटक सामग्री जब्त की थी। हटा एसडीओपी प्रशांत सिंह सुमन ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि, पुलिस टीम ने दो घरों से 35 कार्टून पटाखे बड़ी मात्रा में जब्त किए हैं।

प्रेमवती असाटी पति कृष्ण कुमार असाटी और विनय पिता पुरुषोत्तम तंतवाय के द्वारा गोदाम में अवैध पटाखे रखे गए थे। दोनों निवासी कमला नेहरू वार्ड के बताए जा रहे हैं। इनके विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया है। जब्त पटाखों की कीमत 1 लाख 75 हजार बताई गई है।

एसडीओपी हटा ने बताया कि, अवैध रूप से पटाखा और विस्फोटक सामग्री विक्रय और भंडारण पर लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है। जो आगे भी जारी रहेगी।