Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

छत्तीसगढ़-रायगढ़ में शादी के बहाने चार साल संबंध बनाए और डेढ़ लाख रूपए ठगे

23
Tour And Travels

रायगढ़.

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय में फेसबुक के जरिये युवती से दोस्ती कर शादी का झूठा वादा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी से इंकार करने वाले आरोपी को पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद आज जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, सिटी कोतवाली थाने में पीडिता ने कल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पीडिता ने कल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि करीब 4 वर्ष पूर्व फेसबुक के माध्यम से दुर्गा प्रसाद 26 साल से उसकी जान-पहचान हुई थी। दोनों के बीच बातचीत मैसेन्जर और फोन के माध्यम से होने लगी, जिसके बाद वे अक्सर मिलने लगे। बीती दो जुलाई को दुर्गा प्रसाद ने युवती को स्टेशन चौक बुलाकर होटल में ले जाकर शादी करने का विश्वास दिलाया और शारीरिक संबंध बनाए।

किश्त चुनाके के नाम पर लिये रुपये
पीड़िता ने यह भी बताया कि दुर्गा प्रसाद ने अपनी पीकअप गाड़ी की किश्त चुकाने के नाम पर युवती से लगभग एक लाख 50 हजार रुपये भी लिए हैं। 25 सितंबर को आरोपी ने घर आकर शादी से इंकार कर दिया और उसके बाद से युवती के प्रयासों के बावजूद उससे संपर्क नहीं कर रहा था। 

पुलिस ने घर में दबिश देकर पकड़ा
युवती की शिकायत पर कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 69 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। कोतवाली पुलिस ने त्काल कार्रवाई कर आरोपी दुर्गा प्रसाद को किसान के घर दबिश देकर हिरासत में लिया। जिससे घटना में प्रयुक्त दो वाहनों, स्कूटी प्लेजर क्रमांक सीजी 13- एपी 2941 और सुजुकी एक्सेस क्रमांक सीजी 13 डब्ल्यू 0418, को भी जब्त कर लिया।