Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मंत्री पीयूष गोयल ने हरियाणा की जीत पर दी अनोखी टेलीफोनिक बधाई!

25
Tour And Travels

नई दिल्ली

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज नई दिल्ली में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर रहे थे. इस दौरान मंत्री गोयल के पास हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का फोन जीत की खुशी को लेकर था. बातचीत के दौरान मंत्री गोयल ने खट्टर से मुख्यमंत्री साय की भी बात कराई, जिसमें उन्होंने बेहतर चुनाव संचालन की बात कहते हुए उन्हें जीत की बधाई दी.

मुख्यमंत्री साय की मंत्री गोयल के साथ बैठक छत्तीसगढ़ के वाणिज्य और उद्योग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें कृषि उत्पादों के प्रमाणीकरण, अंतरराष्ट्रीय निर्यात की संभावनाएं और प्रदेश में स्पेशल इकनॉमिक जोन (SEZ) की स्थापना पर विचार किया जा रहा था.

बैठक के दौरान अचानक पीयूष गोयल के फोन की घंटी बजी. स्क्रीन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का नाम चमक रहा था. हाल ही में हरियाणा में भाजपा ने विधानसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल की थी, और यह फोन उसी खुशी की खबर लेकर आया था.

केंद्रीय मंत्री गोयल ने तुरंत फोन उठाया और खट्टर को बधाई देते हुए कहा, “मनोहर जी, आपको और आपकी पूरी टीम को बधाई! आपने हरियाणा की जनता का दिल जीतने में शानदार काम किया है. आपकी मेहनत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार की नीतियों का यह प्रतिफल है.”

इसके बाद, गोयल ने फोन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की ओर बढ़ाया. मुख्यमंत्री साय ने फोन पर खट्टर को बधाई देते हुए कहा, “आपने बहुत अच्छे तरीके से चुनाव का संचालन किया है. हरियाणा में भाजपा की यह जीत आपके कुशल नेतृत्व का प्रमाण है. आप और आपकी सरकार ने जनता के विश्वास को फिर से जीता है.”

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हरियाणा की यह सफलता भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों की जीत है. उन्होंने खट्टर से आशा जताई कि उनकी सरकार आने वाले समय में हरियाणा के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी.

बैठक के दौरान, पीयूष गोयल और विष्णुदेव साय ने यह भी चर्चा की कि हरियाणा की जीत भाजपा के लिए एक नया उत्साह लेकर आई है और इससे पार्टी के जनाधार को और मजबूत करने में मदद मिलेगी. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा, “हमारी सरकार ने जो विकास कार्य किए हैं, उनका परिणाम हमें हरियाणा की जनता ने दिखाया है. इस जीत के साथ, हमें अब आने वाले समय में और भी बड़ी जिम्मेदारियों का सामना करना होगा.”